सतीश बाटवे
बिलासपुर। तारबाहर पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तार बहार क्षेत्र के मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त कीं। यह कार्रवाई एंड टू एंड इन्वेस्टीगेशन एवं तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के विशेष अभियान (SOP) के तहत की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 12 अगस्त 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि तारबहार क्षेत्र के गायत्री मंदिर चौक के पास स्थित मिनाक्षी मेडिकल स्टोर का संचालक खुशी चंद गुप्ता अवैध रूप से नशीली दवाइयां बेच रहा है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्टोर से 304 ईस्पामैक्स कैप्सूल, 360 अल्ट्रा किंग ट्रामाडोल युक्त नशीली टैबलेट, और 232 पाइवॉन स्पास प्लस कैप्सूल (ट्रामाडोल युक्त) जब्त किए। इसके अलावा, 16,500 रुपये की नकदी भी बरामद की गई। जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत लगभग 26,052 रुपये आंकी गई है।
आरोपी खुशी चंद गुप्ता (42), जो शिव चौक कुदुदण्ड, थाना सिविल लाइन का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक उमेश गुप्ता के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, उप निरीक्षक संजीव कुमार ठाकुर, और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी।
पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने इस सफल अभियान के लिए IPS उमेश गुप्ता, IPS पूजा कुमार और पूरी टीम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
इस बीच, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली पूजा कुमार के निर्देशन में थाना तारबाहर क्षेत्र के अन्य मेडिकल स्टोरों की भी जांच ड्रग इंस्पेक्टर के साथ संयुक्त रूप से की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में मददगार साबित होगी।
मोबाइल – 9425545763