कछपुरा गांव में लगातार बढ़ रहे डायरिया के मरीज, 71 हुई पीड़ितों की संख्या
सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अमले ने लगाया कैंप, पीड़ितों के घर-घर जाकर बांटी दवा
सिहोरा
ब्लॉक के कछपुरा गांव में डायरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को जहां डायरिया से ग्रसित ग्रामीणों की संख्या 25 थी, वहीं रविवार को इनकी संख्या बढ़कर 71 हो गई। जबलपुर के निजी अस्पताल के अलावा गोसलपुर सीएचसी और सिविल अस्पताल में डायरिया पीड़ित मरीज भर्ती है जिनका इलाज चल रहा है।
कछपुरा गांव में डायरिया फैलने की खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग अमला रविवार को सक्रिय हो गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय मिश्रा कछपुरा गांव पहुंचे। उनके साथ सीबीएमओ अर्शिया खान सहित स्वास्थ्य विभाग के हमले ने ग्राम पंचायत में कैंप लगाया जहां पर डायरिया के पीड़ित ऐसे मरीज जो घर में ही थे उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। कैंप में सीबीएमओ अर्शिया खान, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पीएचसी गोसलपुर डॉ नेमपोली खरे, सीएचओ दीक्षा राव, रूकसार बेगम, सेक्टर सुपरवाइजर अरूण दाहिया, एएनएम आशा सेमुअल, आशा कार्यकर्ता सरोज पटेल, आशा सुपरवाइजर संगीता पटेल, आगनवाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी तिवारी शामिल थे।
सिहोरा हॉस्पिटल में 15, प्राइवेट में 16, गोसलपुर में 8 मरीज भर्ती
डायरिया पीड़ितों की संख्या कछपुरा गांव में करीब 71 के लगभग हो गई है सिविल हॉस्पिटल सिहोरा में 15 जबलपुर के निजी अस्पतालों में 16 और गोसलपुर पीएचसी में 8 मरीज भर्ती हैं वहीं 30 के लगभग मैरिज अभी भी गांव में डायरिया से पीड़ित है जिनके घरों में इलाज चल रहा है।
इनका कहना
कछपुरा गांव में डायरिया के लगभग 71 मामले सामने आए हैं। वार्ड क्रमांक 6 और 7 में डायरिया से ग्रसित हैं। कैंप के माध्यम से पीड़ितों को आवश्यक दवाई दी गई। सोमवार को मेडिकल की और माइक्रोबायोलॉजी की टीम गांव पहुंचेगी। जो यहां पानी के सैंपल और मरीजों की जांच करेगी, ताकि डायरिया के कारणों का पता लगाया जा सके।
डॉ संजय मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418