धर्म नगरी बघराजी में जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह की उपस्थिति में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
5 जून से 16 जून तक मनाया जाएगा नमामि गंगे अभियान
बघराजी
जिले में पांच बड़े तालाबों को पुनर्जीवित करने की योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत कुंडम की ग्राम पंचायत बघराजी स्थित नौ एकड़ के इस प्राचीन तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य जिला पंचायत द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है ।
घरों से नालियों के जरिये आने वाले गंदे पानी से बघराजी का तालाब प्रदुषित हो गया था । जिले के ग्रामीण क्षेत्र के बड़े तालाबों को पुनर्जीवित करने की योजना के शुरुआती चरण में इस तालाब का पुनरुद्धार करने का निर्णय लिया गया । सर्वप्रथम इस तालाब को डिवाटरिंग कर प्रदूषित पानी को निकाला गया एवं इसमें बरसों से जमी गाद एवं गंदगी को साफ हटाई गई ।
तालाब को पुनर्जीवित करने के लिए लगून पद्धति का उपयोग किया गया और तालाब में तीन लगून बनाये गये । पहला लगून गायों भैंसों के उपयोग के लिये बनाया गया । दूसरा लगून मंदिर के पास मूर्ति विसर्जन के लिये तीसरा लगून स्थानीय नागरिकों के लिए निस्तार के लिए बनाया गया है । तीनों लगून का पानी मुख्य तालाब से नहीं मिलेगा । तालाब के मुख्य हिस्से में गंदगी नहीं होगी और इसमें मछली पालन हो सकेगा और सिंघाड़ा लगाया जा सकेगा।
पंचायत की नालियों से निकलने वाले पानी के लिए डीवाट्स का स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है जिससे प्रदूषण अपनी ट्रीट होकर मुख्य तालाब में मिलेगा ताकि भविष्य में तालाब प्रदूषण नहीं होगा । तालाब के किनारे पौधारोपण किया जायेगा और पार्क का निर्माण भी किया जायेगा, ताकि ग्रामीणजन को स्वच्छ वातावरण मिल सके।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सभी ग्राम वासियों माता बहनों और उपस्थित ग्रामीण जनों ने पर्यावरण की संरक्षण की शपथ ली एवं जल बचाने का संकल्प लिया महिलाओं के स्व सहायता समूह के लिए को जयति सिंह ने विभिन्न प्रकार की कार्य योजनाओं की जानकारी दी जिससे महिलाएं स्वयं सशक्त बना सकें और स्वयं ही अपना रोजगार कर सकें ।
आज कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ ज्याति सिंह , जनपद पंचायत सीईओ यादव जी सब इंजीनियर प्रशांत झा,जनपद सदस्य ज्योति मुकेश वर्मन,अर्चना बागरी सरपंच ग्राम पंचायत बघराजी ,उप सरपंच प्रणव सोनी जी ,डॉ रविंद्र चंपुरिया, राजेश सोनी जी ,विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष कपिल रोहित साहू, विजय साहू, महेंद्र विश्वकर्मा ,पंच मुकेश वर्मन,सचिव लाल जी, सुनील विश्वकर्मा, विनीस साहू ,दीपक जायसवाल, विनीत रजक, संतोष सोनी ,सौरभ धनगर, मुकेश बागरी,मनीष जैन,दीपचंद्र और,वरिष्ठ ग्रामीण जन एवं माताएं बहने उपस्थिति रही जिन्होंने इस कार्यक्रम के महत्व को समझा और जल के बचाव के समस्त संभव प्रयास करने की शपथ ली ।
इनका कहना है
इस प्राचीन तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य माननीय जिला पंचायत सीईओ ज्योति सिंह मैडम के अथक प्रयास से ही संभव हो पाया है उन्होंने हर संभव प्रयास इस योजना को सफल बनाने के लिए किया है और सभी ग्रामवासी जो इस कार्य को सफल करने में जन भागीदारी निभा रहे हैं मैं उन सब का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं
अर्चना राज बागरी सरपंच ग्राम पंचायत बघराजी
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418