
मेंटनेंस के नाम पर अघोषित बिजली कटौती से परेषान सिहोरावासी


सिहोरा
इन दिनों भीषण तपा देने वाली गर्मी और विधुत विभाग के मनमाने रवैये सिहोरा खितौला के रहवासियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह हैं की सिहोरा खितौला के अनेक वार्डों में विधुत विभाग द्वारा इस भीषण गर्मी में मेंटनेंस के नाम पर असमय अघोषित कटौती कर नगर वासियों पर जमेर कहर बरसाया जा रहा है।
अनेक वार्डों के रहवासियों ने जानकारी देते हुए बताया गया कि विधुत विभाग द्वारा इस भीषण गर्मी में बिना सूचना और जानकारी के घंटों अघोषित कटौती की जा रही है। और दिन हो या रात विधुत विभाग के मनमाने रवैये से समस्त नगर वासियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। और विधुत विभाग पर संपर्क कर कटौती के कारणों की जानकारी ली जाती है। तो विभाग द्वारा मेंटनेंस कार्य का हवाला देकर कन्नी काट ली जाती है। जिसके चलते सिहोरा खितौला के वासियों को विधुत विभाग के मनमाने रवैये के चलते भारी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्या कहते है। जिम्मेदार
सुधार कार्य किया जा रहा था। जिसके कारण विधुत कटौती की जा रही है।
राकेष गणवाल, एई, सिहोरा टाउन

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418