जगतगुरु शंकराचार्य जी को पुष्पांजलि अर्पित की
शिव मंदिर बाबा ताल में अनेक संगठन रहे शामिल
सिहोरा
शिव मंदिर बाबा ताल सिहोरा मे जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती द्विपीठाधीश्वर, सनातन धर्म के पुरोधा, धर्म सम्राट, मार्गदर्शक के चित्र पर माल्यार्पण कर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज सिहोरा,पेंशनर एसोसिएशन सिहोरा, रामायण मंडल सिहोरा, शिव मंदिर बाबा ताल भक्त मंडली,विभिन्न कर्मचारी संघ कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।प्रोफेसर कुररिया ने स्वामी के जीवन के बारे मे बताया कि वे आध्यात्मिक गुरु के साथ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी भी थे।वे आजादी की लडाई मे जेल भी गये ।अब उनके जैसा महात्मा मिलना दुरलभ है।उन्होंने कहा कि हम उनके बताए मार्ग पर चलेंगे। उक्त कार्यक्रम में प्रोफेसर नागेंद्र कुररिया,ब्रह्मानंद. कुररिया, सूरज प्रसाद पाठक,विष्णु दत्त गौतम, रमेश दत्त मिश्रा, एम एल गौतम, आर .के. कुररिया, शीतल प्रसाद दुबे,आनंदमणी त्रिपाठी, अर्जुन गर्ग, गंगाराम गुप्ता ,प्रकाश सैनी, अमीन पाण्डे, आर.के.द्विवेदी,जगदीश प्यासी, मामा कुररिया, देवेंद्र शुक्ला ,जयप्रकाश तिवारी, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
मोबाइल – 9425545763