


बिलासपुर/मस्तुरी। लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण (आईएएस) के मार्गदर्शन दिशा निर्देश में जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 20 अप्रैल को अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)मस्तूरी अमित कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार और जनपद पंचायत मस्तूरी सीईओ जे आर भगत, सीपत तहसीलदार श्रीमती डॉ सिद्धि गवेल, मस्तूरी तहसीलदार पी के पटेल,नायब तहसीलदार सीपत डी के कुर्रे,विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी शिवराम टंडन, एबीईओ आर पी एक्का, स्वीप नोडल प्रभारी और एबीईओ योगेश कुमार कौशिक, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक मस्तूरी भागवत प्रसाद साहू, की अगुवाई में ,शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग,महाविद्यालय टीम, विहान समिति,NTPC सीपत सहित लगभग 1071 अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में एनटीपीसी सीपत मस्तूरी के डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित अनुभाग स्तरीय लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदाता जागरूकता का आयोजन के अंतर्गत , शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान,के स्लोगन आह्वान के साथ मतदाता शपथ का आयोजन ,स्वीप रंगोली और मानव श्रृंखला के रूप में आयोजन की शुरुवात कार्यक्रम के अतिथि जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिला नोडल अधिकारी स्वीप प्लान आर पी चौहान, परियोजना प्रमुख एनटीपीसी सीपत वी के पाण्डेय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवम अनुरक्षण) अनिल शंकर शरण,जिला से स्वीप प्लान के सदस्य ओम पाण्डेय, के आतिथ्य उपस्थिति में स्वागत पस्चात ग्राम पंचायत गतौरा, रालिया, कौवाताल, सीपत, नवागांव के युवा मतदाताओं के बीच बालक एवम बालिका वर्ग में कबड्डी खो खो खेल का आयोजन स्वीप प्लान के तहत किया गया जिसमें कबड्डी में प्रथम नवागांव, द्वितीय कौवाताल, खो खो बालक वर्ग से प्रथम गतौरा, द्वितीय सीपत बालिका वर्ग से प्रथम गतौरा, द्वितीय सीपत स्थान प्राप्त खिलाड़ी युवा मतदाताओं और रस्साकशी में विजेता बिहान टीम को कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर द्वारा जारी प्रमाण पत्र को अतिथियों के कर कमलों से प्रदान करते हुए खिलाड़ियों युवा मतदाताओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक समन्वयक सीपत प्रमोद कुमार पाण्डेय ने किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अवसर पर मुख्य अतिथि सीईओ जिला पंचायत बिलासपुर एवम जिला नोडल अधिकारी स्वीप प्लान ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी महती भागीदारी सुनिश्चित करते हुए 7 मई 2024 को मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने की बात कही। मताधिकार के प्रति अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने की बात कही तत्पश्चात स्वीप कार्यक्रम गुब्बारा संदेश को अतिथियों के द्वारा आसमान में छोड़कर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया।कार्यक्रम के अंत मे एसडीएम मस्तूरी अमित कुमार सिन्हा ने अतिथियों का आभार ब्यक्त किया।

कार्यक्रम आयोजन में जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप प्लान जिला नोडल अधिकारी आर पी चौहान, एसडीएम मस्तूरी अमित कुमार सिन्हा, सीईओ जनपद पंचायत मस्तूरी जे आर भगत,परियोजना प्रमुख वी के पाण्डेय, प्रचालन अनुरक्षण विभाग के महाप्रबंधक अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक अनुरक्षण ब्रजराज रथ, महाप्रबंधक प्रचालन सुरोजित सिन्हा, डीजीएम एनटीपीसी सीपत विवेक चंद्रा तहसीलदार सीपत श्रीमती डॉ सिद्धि गवेल, तहसीलदार मस्तूरी पी के पटेल, नायब तहसीलदार सीपत डी के कुर्रे, डीपीएम बिहान गुर्जर , बीपीएम बिहान श्रीमती स्वर्णलता लकड़ा,थाना प्रभारी सीपत सिदार, विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी एस आर टंडन, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी आर पी एक्का, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी और ब्लाक नोडल अधिकारी स्वीप प्लान वाई के कौशिक,विकास खंड स्त्रोत समन्वयक बी पी साहू, महाविद्यालय सीपत के सहायक प्राध्यापक शत्रुहन धृतलहरे, खेल प्रभारी अवधराम चंद्राकर, धीरेंद्र पाठक, रामकुंमार टंडन, वाल्टर पन्ना,श्रीमती सुयश दुबे, गेंदराम सूर्यवंशी, आशीष मिश्रा, महेंद्र वरकरे,श्रीमती भारती दुबे, श्रीमती नील लता राठौर, श्रीमती राधिका, श्रीमती रचना पटेल, श्रीमती संगीता टोप्पो, कलेश्वर कश्यप, ई सुनील राव, रितेश यादव, महेंद्र पटेल, आशुतोष जायसवाल, गुरमीत अग्रवाल , जनपद पंचायत विभाग श्रीमती रुचि विश्वकर्मा , मिथलेश देवांगन, शिक्षा विभाग राजेश सिह क्षत्री, सुनील चौधरी, शिवनाथ यादव, साकेत अवस्थी, विनय गुप्ता,शैक्षिक समन्वयक प्रमोद कुमार पाण्डेय, श्रीकांत श्रीवास, तुलेश्वर सिह कौशिक, रामबाबू कर्ष, रामप्रसाद साहू, रमेश ताम्रकार, रमेश पटेल, निखिल घोरे, बसंत जायसवाल, धर्मेंद्र प्रकाश गौरहा, मोहम्मद सहजादा, हिमलेश पाटनवार, राहुल भारद्वाज, के के सिह, नवल सिह चंदेल, सुचित्र चंदेल, विनोद कुमार रात्रे, बलराम जोगी, जगमोहन कोशले, पुरुषोत्तम चंद्रकांत, अनिल तम्बोली, रोहित प्रजापति, सुरेश चेलकर, सूरज क्षत्री, विश्वजीत राय, गणेश कुमार डहरिया, सुरेंद्र कुमार रात्रे, सतीश महिलांगे, विनोद कुमार लहरे, विजय कुमार गौरहा, मन्नू लाल कुर्रे, अरुण जायसवाल, विवेक सिह, डिशपाल सिह, जितेंद्र कुमार वैष्णव, प्रमोद कीर्ति, पालेश्वर प्रसाद साहू, भरत लाल सूर्यवंशी, कोमल कोशले, भरत वरकड़े, गणेश कुमार मिरी, पुरुषोत्तम धृतलहरे,प्राचार्य व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक,स्वास्थ्य विभाग और सुरक्षा विभाग के सहयोगी इस स्वीप प्लान कार्यक्रम में डीजीएम विवेक चंद्रा और जनपद पंचायत मस्तूरी का विशेष सहयोग और सराहनीय योगदान रहा। इस कार्यक्रम में बिहान की दीदी गण भारी संख्या में उपस्थित थे साथ ही विकास खंड मस्तूरी के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी की उपस्थित रही।