बिलासपुर। हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्र के अवसर पर बिलासपुर देवरीखुर्द गदा चौक पर महाआरती का आयोजन
देवरीखुर्द गदा चौक पर भगवान राम का स्वागत करते हुए अर्घ्य अर्पण किया और महिलाओं ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ वार्ड वासी, महिलाओ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकत्रित हो कर गदा चौक पर पूजन अर्चन कर श्री राम चंद्र जी की महा आरती की ।
मौके पर बी पी सिंह ने चैत्र प्रतिपदा मां दुर्गा से सभी के मंगल जीवन की कामना और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया की ये विक्रम संवत 2081 देश ही नही विश्व के लिए खास है क्योंकि इसी वर्ष प्रभु राम चंद्र जी का 500 वर्षो का वनवास खत्म हुआ है अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है और रामलला विराजे है , राम लला ने ये सौभाग्य प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी को दिया जिनके कर कमलों से ये पवित्र प्राण प्रतिष्ठा का शुभ कार्य संपन्न हुआ ,
इस अवसर पर सामूहिक रूप से मां दुर्गा की आराधना की गई और सुख समृद्धि की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में वार्ड 42 और वार्ड 43 से बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक युवा, महिलाएं और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी और प्रसाद का वितरण किया । इसके पश्चात सभी राम भक्त शहर में आयोजित भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुए