

“माउन्टेन मेन” अंकित सेन को सीएम शिवराज सिंह और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया सम्मानित
अफ्रीका के सबसे ऊंचे शिखर माउंट किलिमंजारो के स्टेला पॉइंट 5765 मीटर में 350 फीट का तिरंगा फहराया था
मझौली
देश दुनिया में ख्याति प्राप्त करने वाले माउंटेन मैन मझौली निवासी अंकित सेन को भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने जबलपुर शहर के माउंटेन मैन अंकित सेन को किया सम्मानित किया।
मालूम रहे की अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अंकित को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रशस्ति पत्र देकर बधाई और शुभकामनाएं दी।कुछ दिन पहले 26 जनवरी को अफ्रीका के सबसे ऊंचे शिखर माउंट किलिमंजारो के स्टेला पॉइंट 5765 मीटर में जा कर 350 फीट का तिरंगा फहराया और आपने प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर्ष व्यक्त करते हुए अंकित को शुभकामनाएं दी और खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने उनके अगले लक्ष्य दुनियां की सब से ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के लिए बधाई दी।
देश और दुनिया में किया नाम रोशन
अंकित अपने लक्ष्य की और लगातार अग्रसर रहते हे और युवाओं में जोश प्रेरणा देते हे। अंकित ने सामान्य परिवार में रहते हुए विशाल लक्ष्य को पाने में कोई कसर नहीं छोड़ी । लगातार कड़ी मेहनत और लगन से लक्ष्य को पाना इनका ध्येय है। पाटन विधानसभा के मझौली के छोटे से गांव पाड़िया से निकलकर दुनिया में नाम कमाने वाले अंकित से पूरी विधानसभा में खुशी है। सीएम शिवराज सिंह ओर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से सम्मानित होने पर विधायक अजय विश्नोई ने खुशी व्यक्त की और अंकित को शुभकामनाएं दी ।

मोबाइल – 9425545763