मस्तूरी। क्षेत्र में चल रहे रेत परिवहन वाहनों पर आज मस्तूरी एसडीएम ने संज्ञान में लेते हुए वाहनों की जांच कर नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे,जिस पर मस्तूरी तहसीलदार प्रमोद पटेल और पचपेड़ी तहसील के नायाब तहसीलदार अप्रतिम पांडे ने रेत परिवहन कर रहे वाहनों को तहसील कार्यालय के पास रोक कर जांच किया ।
जहां गाड़ी संख्या CG10AP5404,CG10BR1174,CG22Y6661पर बिना रालटी, बिना बीमा,और गाड़ी के सही कागज उपलब्ध नहीं होने के कारण उन पर खनीज परिवहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जब्त किया गया।