


सीपत। ग्राम पंचायत परसाही में 10 फरवरी से अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ आचार्य श्री व्यास नारायण मिश्रा एवं पुजारी हीरा गिरी गोस्वामी जी के द्वारा पूजा प्रारंभ करते हुए अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ किया जाएगा, 20 फरवरी को रामायण का विश्राम होगा, हवन सहस्त्र धारा चढोत्री ब्राह्मण भोजा प्रसाद वितरण 21 फरवरी को किया जाएगा, अखंड नवधा रामायण समिति के अध्यक्ष अशोक पाटन वार उपाध्यक्ष रामबली कौशिक, प्रकाश दास, सचिव गणेश यादव, फागुलाल यादव, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ,श्रीधर कैलाश गोस्वामी, इन सभी लोगों ने अखंड नवधा रामायण की तैयारी में जुटे हुए हैं संयोजक ग्राम पंचायत के मंच संचालक ओम गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में विगत हर वर्ष बड़े ही उत्साह पूर्वक श्री अखंड नवधा रामायण का आयोजन विधिवत पूजा अर्चना के साथ पूरे ग्रामवासी हर्षो उल्लास से मनाते हैं।