बिलासपुर। पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन ग्राम पंचायत मटियारी में रखा गया। पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न वार्डवार 5 टीमो के बीच एक सप्ताह तक चलने वाले इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच सूर्यवंशी इलेवन मटियारी और सुपर किंग्स मटियारी के बीच आयोजित हुए। फायनल मैच में प्रेरणादायक के रूप में पूर्व सरपंच, भाजपा जिला महामंत्री अवधेश अग्रवाल, आई पी एस राष्ट्रपति पदक से सम्मानित राजेश कुमार अग्रवाल ,सरपंच ग्राम पंचायत मटियारी राजेन्द्र सूर्यवंशी उपस्थित थे। टॉस हारकर सुपर किंग्स के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में सूर्यवंशी इलेवन को फाइनल मैच जीतने के लिए 42 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को सूर्यवंशी इलेवन ने 8 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत हासिल करते हुए स्वर्गीय श्री बद्री प्रसाद अग्रवाल स्मृति खिताब पर कब्जा किया। फाइनल मैच के मैच किशन मैन आफ द सीरीज नीतीश बघेल को ट्राफी दिया गया। लेजेंड क्रिकेटर का खिताब विजय सिसोदिया और सुनील शिकारी को प्रदान किया गया।
विजेता टीम को ट्राफी प्रदत्त स्व रामस्वरूप पाण्डेय की स्मृति और नगद राशि प्रथम पुरस्कार 10001 रुपये और द्वितीय पुरस्कार 5001 रुपये नगद स्व श्री बद्री प्रसादअग्रवाल की स्मृति द्वारा स्व अग्रवाल जी के ज्येष्ठ सुपुत्र अवधेश अग्रवाल पूर्व सरपंच और भाजपा जिला महामंत्री द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही वरिष्ठ नागरिक सचिन अग्रवाल , गोविंद अग्रहरि द्वारा प्रतियोगिता में सहयोग हेतु क्रमशः 1001 रुपये का प्रदान किया गया। फायनल मैच में समिति अध्यक्ष नीतीश बघेल सुनील शिकारी प्रमोद कुमार पाण्डेय , मनिया, आयुष शिकारी,रामायण सूर्यवंशी कुँवर टाइगर, शत्रुहन सूर्यवंशी, सीताराम सूर्यवंशी, विनोद केशर,धनंजय बघेल, संतराम, कौशल यादव, गोविंद अग्रहरि,नैवेद्य पाण्डेय, वीरेंद्र जायसवाल, केशव सिसोदिया, दादू सिसोदिया, वीरेंद्र साहू, सुरेश यादव, सुमित गंधर्व, प्रमोद यादव, कमलेश यादव, संजय जायसवाल ग्रामवासी उपस्थित रहे।