बिलासपुर, 19 जनवरी 2024: थाना पचपेड़ी पुलिस ने एक अवैध शराब बिक्री मामले में कार्रवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम रामनारायण कुर्रे है जो जलसो का रहने वाला है
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रामनारायण कुर्रे के कब्जे से कच्ची महुआ शराब को अवैध जो बिक्री करने के नियत से रखा मिला। कुल मात्रा 08.800 लीटर कीमती 1750 रुपये की शराब को बेचते हुए उसे 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाही की गई।
पूरी कार्यवाही में थाना पचपेड़ी के प्रभारी उनि. ओमप्रकाश कुर्रे ने इस कार्रवाई में प्रमुख भूमिका निभाई, और इसमें प्रधान आरक्षक लक्षमण सिंह, आरक्षक अश्विनी पटेल, और म. आरक्षक नीता विशेष योगदान दिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मोबाइल – 9425545763