Weenews desk भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले इस फॉर्मेट में अपनी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज खेली. 3 मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया ने मेहमान टीम का क्लीन स्वीप किया. शुरुआती दो मुकाबले के एकतरफा रहे लेकिन आखिरी मैच जबरदस्त रोमांच से भरा हुआ था. टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में पहली बार किसी मैच में दो सुपर ओवर खेले गए. यहां भारतीय टीम ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 3-0 से कब्जा किया.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को हिटमैन के नाम भी जाना जाता है. तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर इस बैटर के नाम छक्कों के कई रिकॉर्ड हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने एक और छक्कों का अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की. अब टी20 इंटरनेशनल में इस भारतीय धुरंधर ओपनर से आगे कोई नहीं है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले इस फॉर्मेट में अपनी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज खेली. 3 मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया ने मेहमान टीम का क्लीन स्वीप किया. शुरुआती दो मुकाबले के एकतरफा रहे लेकिन आखिरी मैच जबरदस्त रोमांच से भरा हुआ था. टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में पहली बार किसी मैच में दो सुपर ओवर खेले गए. यहां भारतीय टीम ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 3-0 से कब्जा किया.
मोबाइल – 9425545763