

बुजुर्ग महिला से मारपीट मामले में बवाल, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम मस्तूरी थाने का घेराव

बिलासपुर मस्तूरी के ग्राम भदौरा में बुजुर्ग महिला को गर्म लोहे से दागने और उसके बाल जलाकर धारदार हथियार से हमला करने का मामले को लेकर सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की बात पर भदौरा के ग्रामीणों ने जोंधरा चौक मस्तूरी पर चक्का जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की साथ ही आरोपियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए धारा 307 सहित एट्रोसिटी एक्ट टोनही प्रताड़ना निवारण एक्ट आदि धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की भदौरा से पहुंचे ग्रामीणों ने लगभग आधे घंटे तक मस्तूरी जोंधरा चौक पर सड़क को जाम कर दिया
बता दें कि इस मामले में बुजुर्ग महिला ने अपने बयान में प्रेशर कुकर फटने से हादसा होने की बात कही है। लेकिन परिजनो को बयान पर यकीन नहीं है बताया जा रहा है कि महिला के दबाव में ऐसा बयान दिया है फिलहाल महिला की हालत गंभीर है और वो अस्पताल में भर्ती है। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने का दावा कर रही है। ज्ञात हो कि ग्राम भदौरा निवासी भूरीबाई सोनवानी (70) गृहणी हैं। गुरुवार की रात वे अपने घर पर सो रही थी। देर रात करीब 12 बजे गांव के कुछ लोग उन्हें घर से बुलाकर जबरदस्ती ले गए। तब इसकी जानकारी परिजन को नहीं हुई। कुछ देर बाद महिला के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले। तब घर से कुछ दूर में महिला गंभीर हालत में पड़ी थी और दर्द से कराह रही थी

एफआईआर दर्ज करने के बात पर माने ग्रामीण
आज चक्का जाम के दौरान बड़ी संख्या में भदौरा वासी मस्तूरी के जोंधरा चौक पर पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर हल्ला बोला ग्राम वासी तत्काल एफआईआर दर्ज करने के बात पर अड़े हुए थे इसके बाद थाना प्रभारी की समझाइस और एफआईआर दर्ज करने की बात पर उन्होंने चक्का जाम समाप्त किया।

जाम में फसी पामगढ़ विधायक ने दिया समर्थन
चक्काजाम के दौरान पामगढ़ विधायक शेष राज हरबंश बिलासपुर से पामगढ़ की ओर जा रही थी इस दौरान मस्तूरी चौक पर हो रहे चक्का जाम में उनका काफिला आधे घंटे फसा रहा कुछ समय बाद विधायक महोदया ने भी चक्काजाम का समर्थन कर दिया। और भीड़ के साथ थाने पहुंच गई और थाने का घेराव कर दिया समाचार लिखे जाने तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी।

मोबाइल – 9425545763