“तखतपुर पुलिस की कार्रवाई: धारा-20A, NDPS एक्ट के तहत आरोपी गिरफ्तार, 450 ग्राम गांजा का पेड़ जप्त”।
बिलासपुर: अवैध मादक पदार्थ गांजा के पेड़ लगाने वाले एक आरोपी को तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए आरोपी संतोष रजक, जिनके कब्जे 450 ग्राम गांजा के पेड़ को जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में “निजात” अभियान के तहत जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की कार्रवाई कर रही पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की।
मुखबीरों की सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के द्वारा मादक पदार्थ गांजा का पेड़ लगाकर उसका व्यापार किया जा रहा है, इस पर पुलिस ने तखतपुर क्षेत्र के अवैध शराब और गांजा व्यापारी धंधे को बंद करने के लिए कड़ा अंकुश लगाने का निर्देश किया था।
एसडीओपी श्री सिद्धार्थ बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी तखतपुर श्री ठाकुर गौरव सिंह ने मुखबीर के द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर छापामार कार्यवाही की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।
गिरफ्त में आए आरोपी संतोष रजक उम्र 42 वर्ष पिता मिलाप राम से 450 ग्राम गांजा के पेड़ को जप्त किया गया है। उन्हें धारा 20 A,NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई के लिए न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया गया है।
मोबाइल – 9425545763