बिलासपुर : 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है.बीजेपी इस दिन को सुशासन दिवस के तौर पर मनाती है.पूरे देश में इस दिन बीजेपी बड़े कार्यक्रमों को आयोजित करती है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ बीजेपी भी स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर प्रदेश के 12 लाख किसानों के खाते में 2 साल का धान बोनस ट्रांसफर किया गया मस्तूरी विधानसभा के सेवा सहकारी समिति मस्तूरी के कोसमडीह गांव में हुए इस कार्यक्रम में बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का पाठ करके मंच से जनता को संबोधित किया. इस दौरान विधायक अमर अग्रवाल ने कहा मोदी की गारंटी से छत्तीसगढ़ की जनता का अपार समर्थन प्राप्त हुआ है।
माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सादगी के साथ जन सेवा और सुशासन के लिए राज्य मंत्रिमंडल अपने श्रेष्ठतम स्वरूप में छत्तीसगढ़ के विकास को नई दिशा देने में सर्वश्रेष्ठ भूमिका के निर्वहन के लिए संकल्पित है। अमर अग्रवाल कहा कि जनता के अपार समर्थन से कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार से छत्तीसगढ़ को मुक्ति मिली है, संकल्प पत्र में जारी सभी घोषणाओं को समय पर पूर्ण किया जाएगा।
डबल इंजन की छत्तीसगढ़ में चुनी भाजपा की नई युवा सरकार छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया को चरितार्थ करते हुए नागरिक सेवा में प्रतिबद्ध एवं समर्पित प्रयास हेतु सदैव कटिबद्ध है। आज सुशासन दिवस पर सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य के 12 लाख किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं वर्ष 2015-16 की बकाया धान की बोनस राशि 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रूपए का भुगतान किया जा रहा है। अमर अग्रवाल ने किसानों को धान बोनस चेक वितरण किया. पूरे मस्तूरी में कुल 52 करोड़ 13 लाख बोनस मस्तूरी के किसानों को दिया गया।
मोदी की हर गारंटी होगी पूरी : विधायक अमर ने कहा कि बीजेपी 25 दिसंबर के दिन को सुशासन दिवस के तौर पर मनाती है.आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि सुशासन दिवस के मौके पर मोदी की गारंटी के मुताबिक प्रदेश के किसानों को दो साल का बकाया बोनस उनके खातों में ट्रांसफर किया गया
जिला मुख्यालयों में भी हो रहे कार्यक्रम
सुशासन दिवस के मौके पर प्रदेश के जिला मुख्यालयों, निकायों, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. 31 दिसंबर तक चलने वाले स्वच्छता सप्ताह की भी शुरुआत हो गई है.अटल बिहारी वाजयेयी की 99वीं जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यापर्ण करके जनप्रतिनिधि जनता को सुशासन की शपथ दिला रहे हैं.कई जगहों पर अटल विचार संगोष्ठी और अटल कविता का मंचन भी हो रहा है.
ये लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल सहित अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि प्रदेश सह कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा बीपी सिंह, रवीश गुप्ता, नूरी दिलेंद्र कौशिल, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष निखिल केशरवानी, मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा, जुगल किशोर झा, सोशल मीडिया प्रभारी जय शंकर पाण्डेय मंडल अध्यक्ष मस्तूरी विजय अंचल, गतौरा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राठौर सीपत मंडल अध्यक्ष, लोहर्सी मंडल अध्यक्ष महामंत्री मस्तूरी पवन श्रीवास, महामंत्री जयराम नगर गतौरा मंडल श्याम लाल पटेल, सीपत मंडल महामंत्री द्वय , मल्हार मंडल महामंत्री द्वय, लोहर्सी मंडल दिलीप कश्यप, मनोज सिंह संतोष मिश्रा, अंकित मिश्रा, प्रकाश अवस्थी किरण मिश्रा, राम प्यारी यादव, प्रभात अवस्थी शिव साहू, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मोबाइल – 9425545763