मस्तुरी। क्षेत्र के भदौरा गांव मे रविवार से श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ होने के पूर्व ग्राम भदौरा के महामाया मन्दिर से भव्य कलशयात्रा निकाली गई। धुमाल की धुन, पटाखों की गड़गड़ाहट, के साथ कलश यात्रा में मंगलगीत गाती कतारबद्ध महिलाओं ने ग्राम भदौरा के मुख्य मार्ग से होते हुए धुमाल के धुन में राम जी की लीला है न्यारी रामजी की निकली सवारी जैसे भजन सुनाकर सर्व धर्म समभाव का माहौल बना दिया। पवित्र जल कलश लिए बड़ी संख्या में किशोरियां व महिलाएं कतारबद्ध होकर कथा स्थल स्कुल प्रांगण पहुंची। देश – विदेश मे प्रख्यात कथावाचक पूज्य श्री चिन्मयानंद बापू जी महाराज बग्गी पर सवार होकर कथा स्थल पर पहुंचे। बिलासपुर से भदौरा आने उपरांत मस्तुरी के बस स्टैंड तिवारी जलपान गृह के सामने पहुँचते ही वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता तमेश सिंह ठाकुर की अगुवाई मे फेकू सिंह ठाकुर, किशोर तिवारी, टुकेश सिंह ठाकुर, रामनारायण राठौर, नितेश सिंह ठाकुर, देवीशंकर मिश्रा, सुधीर देशमुख, किशोर राठौर, संतोष सिंह ठाकुर, रिंकू त्रिपाठी, पप्पू यादव, अमित तिवारी, गजानन विश्वकर्मा के साथ बड़ी संख्या मे सनातनीयों ने फुल माला पहनाकर चिन्मयानंद बापू का स्वागत किया।