सीपत। वीरानी पब्लिक हाईस्कूल में शनिवार को रंगारंग वार्षिकोसत्व का आयोजन किया गया। अतिथि के रूप में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र धीवर सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दुबे सिंह कश्यप केश शिल्प बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष चित्रकान्त श्रीवास जनपद सदस्य प्रमिलदास मानिकपुरी प्रमोद जायसवाल टिंकू धृतलहरे शामिल हुए। शपथ लेने के बाद पहली बार मुख्य अतिथि के रूप में मंच साझा किए मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि बच्चों का सबसे बड़ा धन समय है उसकी कीमत को समझकर जीवन का निर्धारण करें। शिक्षा के महत्व को बताते हुए उन्हें संस्कारवान बनाए। अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष व सीपत सरपंच राजेंद्र धीवर ने कहा कि बच्चों के शिक्षा दीक्षा व चरित्र निर्माण के उद्देश्यों की जिम्मेदारी शिक्षको व माता पिता की होती है। पालक की पैनी नजर के बिना बच्चा मुकाम तक नही पहुंच सकता। उन्होंने कहा कि केवल एजुकेशन से बच्चे के भविष्य की उम्मीद नही की जा सकती बल्कि संस्कार सीखाना जरूरी है। इससे पहले इंटक अध्यक्ष एनटीपीसी के सलीम वीरानी ने स्वागत भाषण देते हुए 13 वर्षों से स्कूल को सहयोग कर रहे पालकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वीरानी स्कूल शिक्षा के साथ साथ व्यक्तित्व विकास की पाठशाला है। शाला की प्राचार्या तारागिरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संस्था के लिए विधायक लहरिया ने विधायक निधि से 3 लाख व जनपद सदस्य प्रमिलदास मानिकपुरी ने जनपद निधि से 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पांडेय रिया ठाकुर व आभार प्रदर्शन नसीम वीरानी ने किया। विभिन्न वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में सभी शाला स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।