रायपुर में बुधवार को लाभांडी स्थित पाश कालोनी रोमनस्क्यू में हार्डवेयर कारोबारी संदीप कुमार जैन पर फायरिंग की गई। पुलिस के अनुसार, 50 लाख रुपये के लेन- देन के विवाद में ओडिशा के शूटर अमन शर्मा ने गोली मारी थी।
ओडिशा के ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह ने अमन को तीन लाख की सुपारी देकर तीन दिन पहले भेजा था। तेलीबांधा पुलिस ने सुंदरगढ़, ओडिशा के शूटर को गिरफ्तार किया है। कारोबारी संतोष सिंह फरार है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया
कि अमन ने संदीप जैन को फोन कर बुलाया था। घर से 200 मीटर दूर जैसे ही संदीप दिखा, फिर अमन ने एक के बाद एक फायर कर दिए। एक गोली बगल से निकली। दूसरी गोली जैन के सीने में लगी। फिर भी संदीप ने आरोपित को पकड़ कर रखा। तब तक लोग भी पहुंच गए। सूचना पर पुलिस आई और अमन को पकड़ा।
मोबाइल – 9425545763