धूल गुबार से रहवासी और राहगीरों का घुट रहा दम
बाबाताल से मझौली बायपास रोड का मामला : रोड चौड़ीकरण का आधा-अधूरा काम रहवासियों, बना सर दर्द, अधिकारी एक दूसरे पर फोड़ रहे ठीकरा
सिहोरा
मझौली बाईपास से खितौला तिराहा तक सड़क चौड़ीकरण का आधा अधूरा काम रहवासियों और राहगीरों के लिए ऐन त्योहार के वक्त सिरदर्द बन गया है। सकरी और उबड़-खाबड़ रोड से उठने धूल के गुबार के चलते लोगों का दम घुट रहा है। दुकानदार और रहवासी भारी वाहनों के गुजरने से उठती धूल के चलते हलाकान हैं। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। शाम के समय तो स्थिति और खराब हो जाती है।
दो किलोमीटर एरिया में हालात बद से बदतर
जगह-जगह खुदी रोड से आम लोग हलकान तो पहले से ही थे। खितौला मोड़ तिराहा से नया बस स्टैंड (करीब दो किलोमीटर) तक के एरिया में हालात बाद से बदतर हो गए हैं। लोगों का कहना है कि कम से कम नवरात्र त्योहार तक तो सड़क नहीं खोदा जाना था, अगर खुद भी दिया गया तो उसे कम से कम व्यवस्थित किया जाता।
यहां खुदी पड़ी सड़क
पेट्रोल पंप तिराहा, बाबा ताल से बस स्टैंड गौरी तिराहा से पुराना बस स्टैंड, मझौली बायपास तिराहा तक जगह-जगह रोड निर्माण करने वाले ठेकेदार ने सड़क को खोद दिया। खुद ही सड़क पर मुरम तो डाल दी गई, लेकिन रोलर नहीं चलाया।
टैंकर से डाले पानी तो धूल से मिले राहत
रा वीडियो और आम लोगों का कहना है कि कम से कम नगर पालिका प्रशासन धूल भरे क्षेत्र में टैंकर से पानी का तो छिड़काव कराए ताकि लोगों को धूल के गुबार से राहत मिले।
इनका कहना
बाबा ताल से मझौली बाईपास तक जहां-जहां सड़क को खुदने के कारण धूल से लोग परेशान हैं उसे एरिया में ठेकेदार को निर्देशित किया जाएगा कि वह टैंकर से पानी का छिड़काव करें ताकि लोगों को धूल से राहत मिले सके।
डॉ लक्ष्मण सिंह सारस, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418