

शराबियों पर होगी सख्त कार्यवाही, 7 मार्च को होगा होलिका दहन
गोसलपुर थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न
सिहोरा
सिहोरा तहसील के अंतर्गत पुलिस थाना गोसलपुर के थाना प्रांगण में सोमवार को सिहोरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती भावना मरावी थाना प्रभारी अनिल मिश्रा एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों की बैठक आगामी होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित की गई बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए बताया गया की त्यौहार में खलल पैदा करने वाले शराबियों के ऊपर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी साथ विद्युत के केबलों के नीचे होलिका दहन न करने की समझाइश दी गई।
डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, बस्ती मे पैदल मार्च होगा साथ ही गोबर के कंडे से होली जलाने का बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया गोसलपुर मे 7 मार्च दिन मंगलवार को होलिका दहन होगा। पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। पेट्रोलिंग वाहनों की संख्या बढ़ाकर क्षेत्र में अमन चेन और शांति के साथ त्यौहार मनाने के भरपूर प्रयास किए जाएंगे। बैठक में प्रमुख रूप से राजीव तिवारी रवि सिंह ठाकुर हेमचंद असाटी सुरेंद्र श्रीवास गनपत सिंह चौहान रुपेंद्र सिंह ठाकुर अजय कोरी वीरेंद्र खरे लायक खान अजीज खान मुकेश तिवारी कमल पटेल प्रदीप दुबे अनिल दत्त तिवारी राजेंद्र तिवारी विजय दुबे सीतू असाटी लल्ला असाटी एसआई सतीश अनुरागी सीमांत मिश्रा सत्येंद्र बिसेन सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

मोबाइल – 9425545763