आचार संहिता के चलते उलझन में दुर्गा उत्सव समितियां
न टीसी कनेक्शन का पता न साउंड परमिशन का, प्रशासन ने नहीं ली शांति समिति की बैठक
सिहोरा
विधानसभा चुनाव की आचार के चलते दुर्गोंसव समितियां उलझन में फंसी है। रविवार से शारदेय नवरात्र की शुरुआत हो रही जाएगी, लेकिन अभी तक न टीसी कनेक्शन का पता है और कितने साउंड की परमिशन प्रशासन देगा। इसका सबसे बड़ा कारण प्रशासन द्वारा नवरात्र से पहले दुर्गा उत्सव समितियां की बैठक नहीं लेना है। इसके पूर्व के वर्षों में शारदेय नवरात्र शुरू होने के पहले प्रशासन बाकायदा दुर्गोत्सव समितियां की बैठक लेकर टीसी कनेक्शन की राशि और कितने बजे तक साउंड बजा सकते हैं इसकी जानकारी दी जाती है।
समाजसेवी आशीष सरदार का कहना है कि शारदेय नवरात्र हिंदू समाज का सबसे बड़ा त्यौहार है। सिहोरा-खितौला में 75 से अधिक समितियों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं रखी जाती हैं, लेकिन पंडाल में बिजली का कनेक्शन, साउंड परमिशन को लेकर प्रशासन के जिम्मेदारी अधिकारियों ने दुर्गोत्सव समितियां की बैठक नहीं लेना प्रशासन पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाता है कि त्योहारों को लेकर प्रशासन कितना सजग है। वहीं दूसरी तरफ आचार संहिता का बंधन अलग से।
25 दिन पहले हुई थी शांति समिति की बैठक
त्योहारों को को लेकर प्रशासन और पुलिस कितनी सजग है इस बात का अंदाजा इस चीज से लगाया जा सकता है कि करीब 25 दिन पहले प्रशासन और पुलिस में गणेश उत्सव पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर 19 सितंबर को शांति समिति की बैठक ली थी।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418