नर्मदा पेयजल पाइपलाइन में लीकेज, ऐन त्योहार के वक्त खोदी डाली सड़क,
सिहोरा के वार्ड क्रमांक 4 कटरा मोहल्ला का मामला : रास्ता हुआ बंद लोगों का आवागमन ठप्प
सिहोरा
नर्मदा पेयजल पाइपलाइन की सप्लाई के नाम पर पहले ही नगर की सीसी सड़कों को खोद दिया गया, वही सुधार के नाम पर सिर्फ सीमेंट और रेत को चुपड़ सड़कों की हालत बाद से बदतर कर दी गई। सिहोरा नगर के सिर्फ कुछ ही हिस्से में नर्मदा का पानी पहुंच रहा है। वहीं दूसरी तरफ घरों में नर्मदा पेयजल पहुंचाने के लिए डाली गई पाइप लाइन जगह-जगह लीकेज हो रही है। लीकेज को सुधारने सीसी रोड को फिर खोद दिया। तीन दिन बाद नवरात्र त्यौहार शुरू हो रहा है इसी रोड से श्रद्धालु दुर्गा और कंकाली मंदिर पूजन और अर्चन के आखिर कैसे निकालेंगे।
ये है मामला
वार्ड क्रमांक 4 कटरा मोहल्ला में नर्मदा पेयजल आपूर्ति के लिए डाली गई पाइपलाइन में लीकेज हो गया। लीकेज में सुधार करने के लिए नर्मदा पेयजल पाइपलाइन इंजीनियर और जिम्मेदार अधिकारियों ने सीसी रोड को खोद डाला। सड़क की खुदाई के चलते रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। ऐसे में लोगों को सड़क से उसे पर या दूसरी तरफ जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पाइपलाइन का लीकेज कब सुधरेगा और कब सड़क को फिर व्यवस्थित किया जाएगा यह बताने वाला कोई नहीं है।
तीन से चार वार्डो को जोड़ती है सड़क
नर्मदा पेयजल पाइपलाइन के लीकेज सुधार के लिए जिस सड़क सीसी सड़क को खोदा गया है, वह वार्ड क्रमांक 3, 4, 5, 6 को जोड़ती है। ऐसे में यहां रहने वाले लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं और आम जनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418