शस्त्र जमा नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
सिहोरा पुलिस संभाग के पांच थानों में 245 लाइसेंसधारियों ने जमा कराए शस्त्र, 324 अभी भी शेष
सिहोरा
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर ने सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के लाइसेंस 5 दिसंबर तक के लिए निलंबित कर दिए हैं। साथ ही लाइसेंसी शस्त्र संबंधित थानों में जमा करने की आदेश जारी कर दिए हैं।
सिहोरा पुलिस संभाग के अंतर्गत आने वाले पांच थानों ( सिहोरा, खितौला, मझगवां, गोसलपुर और मझौली) में तीन दिन में सिर्फ 245 लाइसेंसी शस्त्र जमा हुए हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक सिहोरा पुलिस संभाग के अंतर्गत आने वाले पांचों थानों में 569 लाइसेंसी शास्त्रधारी हैं। आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ बीते तीन दिनों 245 लाइसेंसी शस्त्रधारियों ने अपने शस्त्र स्थान में जमा कराए हैं।
मझौली थाने में सबसे ज्यादा लाइसेंसी शस्त्रधारी
सिहोरा पुलिस संभाग के पांचों थानों में सबसे ज्यादा 187 लाइसेंसी शस्त्रधारी हैं। बीते तीन दिनों में सिर्फ 47 लोगों नहीं अपने शस्त्र थानों में जमा कराए हैं। थानों में पदस्थ पुलिसकर्मी रिकॉर्ड के आधार पर लाइसेंसी शस्त्रधारियों को फोन लगाकर अपने शस्त्र जमा करवाने के लिए कह रहे हैं।
सिहोरा पुलिस संभाग की स्थिति
थाना शस्त्र लाइसेंस ज़मा बाकी
सिहोरा 150 27 123
खितौला 69 48 38
मझगवां 72 70 29
गोसलपुर 91 53 38
मझौली 187 47 140
( नोट : सिहोरा पुलिस संभाग में 11 अक्टूबर तक की स्थिति)
इनका कहना
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रों के लाइसेंस जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर ने निरस्त कर दिए हैं। सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द लाइसेंसी शस्त्रधारियों के शस्त्र थाने में जमा कराएं। शस्त्र नहीं जमा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पारुल शर्मा, एसडीओपी सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418