तीन किलोमीटर सड़क राहगीरों को रुला रही खून के आंसू
खिन्नी पहुंच मार्ग का मामला : भारी वाहनों की आवाजाही के कारण बनी समस्या, एक दर्जन गांवों के लोग परेशान
सिहोरा तहसील के कछपुरा गांव से मझौली तहसील के एक दर्जन गांव को जोड़ने वाला खिन्नी पहुंच मार्ग जिसकी लंबाई लगभग 10 किलोमीटर है, इस सड़क के किनारे स्थित वाशिंग प्लांट मे खनिज पदार्थो को लाने ले जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही के कारण पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग कछपुरा से घोराकोनी तिराहा यानी तीन किलोमीटर सड़क की खस्ताहाल स्थिति राहगीरों को खून के आंसू रुला देती है।
घायल हो रहे लोग एक फीट ऊंची ब्लू डस्ट की सिल्ट
बदहाल सडक लोगो को घायल कर रही है, पूरी सड़क पर एक फीट ऊंची ब्लू डस्ट की सिल्ट जमी हुई है जिसमें गेंद आकार के गोल गोल गड्ढे हो चुके हैं। जिससे लोगों के दो पहिया चार पहिया वाहन हिल जाते हैं वही लोग कमर दर्द की बीमारी के शिकार हो रहे हैं। लोगों का कहना है की तीन किलोमीटर सडक में गाड़ी साइकिल जैसे चलानी पड़ती है और गाड़ियों में भारी टूट-फूट हो रही है वही यह सिल्ट से फिसलन भी हो रही है। राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। दिनभर धूल के गुब्बार और बारिश व टैंकर से पानी डलने में कीचड़ के कारण दर्जनभर गांवों के राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फैक्ट्री प्रबंधन के रसूख के आगे अधिकारी बौने
कांग्रेस नेता राजीव तिवारी, रश्मि श्रीवास्तव, सचिन विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्म, सुरेंद्र श्रीवास, प्रकाश सेन, राजेंद्र तिवारी, मुकेश तिवारी ने बताया की जियोमिन फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा अनेकों बार क्षेत्रीय आम जनमानस की ओर से इस सड़क को चुस्त-दुरुस्त करने का निवेदन किया गया, परंतु फैक्ट्री प्रबंधन के रसूख के सामने न तो कोई जवाबदार अधिकारी कुछ कहने को तैयार है न ही कोई जनप्रतिनिधि। ऐसे में लोगों के मन में आक्रोश की ज्वाला भड़क रही है किसी दिन यह आंदोलन का रूप धारण कर लेगी।
इनका कहना
पुराने एनएच 7 से खिन्नी सड़क में भारी वाहनों के बढ़ते यातायात को देखते हुए रोड के उन्नीकरण का प्राकलन तैयार किया जा रहा है।राज्य गुणवत्ता नियंत्रक भोपाल के अधिकारियों को उक्त सड़क का भ्रमण भी कर दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र ही सड़क के गुणवत्तापूर्ण निर्माण व चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा
शिव सौरभ सिंह, एजीएम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जबलपुर
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418