Breaking news सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसा मोटरसाइकिल, मौके मौत
मझगवां थाना टोलप्लाज़ा बरामदाना के पास देर शाम की घटना
सिहोरा
सिहोरा-सिलोंडी रोड पर टोल प्लाजा और बरमदाना के पास बुधवार देर मोटरसाइकिल सवार सड़क पर किनारे खड़े ट्रक में घुस गया। दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसा मझगवां थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त करते हुए मृत युवक केशव को पोस्टमार्टम के लिए मझगवां मर्चुरी भिजवा दिया है।
मझगवां थाने के एसआई कप्तान सिंग ने बताया कि ग्राम सनकुही थाना ढीमरखेड़ा निवासी अंकित लोधी पिता नरेश लोधी ( 25) मोटरसाइकिल से सिहोरा से मझगवां जा रहा था। वह जैसे ही टोल प्लाजा बरमदान के बीच पहुचा, जहां सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। अंधेरा होने के कारण अंकित को दिखाई नहीं दिया और अंकित ट्रक के पीछे हिस्से में मोटरसाइकिल सहित घुस गया। दर्दनाक हादसे में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने मझगवां पुलिस को दी।
खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था ट्रक
जानकारी के मुताबिक जिस ट्रक से अंकित पीछे से भिड़ गया वह खराब हो गया। सुधार कार्य के लिए ट्रक के चालक ने वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था। आपको बताते चलें कि सिहोरा से सिलोंडी रोड पर सड़क के दोनों तरफ हाईवे ट्रक को डंपर खड़े रहते। जो हादसों का सबसे बड़ा कारण बन रहे हैं।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418