23 वॉल पेंटिंग की पुताई, 27 फ्लेक्स बैनर और पोस्टर निकाले
सिहोरा-खितौला में लगातार दूसरे दिन भी चली संपत्ति विरूपण की करवाई
सिहोरा
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावशील होते ही प्रशासन ने संपत्ति विरूपण की कार्रवाई सोमवार से ही शुरू कर दी थी। मंगलवार को भी सिहोरा-खितौला में संपत्ति विरूपण की कार्रवाई नगर पालिका के अमले द्वारा की गई।
नगर पालिका ने सिहोरा-खितौला के वॉर्डों की गलियों और मोहल्ले में लगे राजनीतिक पार्टियों के 27 फ्लेक्स बैनर और पोस्टरों को निकाला। इसके साथ ही दीवारों पर राजनीतिक पार्टियों द्वारा दीवारों पर लिखी गई घोषणाओं की 27 वॉल पेंटिंग की पुताई अमले द्वारा की गई। कार्रवाई में नगर पालिका के सुशील वर्मा, मनोज खंपरिया, अनिल गर्ग, रवि बर्मन, राजकुमार बैगा, राजाराम, प्रतीक भार्गव, विनोद पटेल, विकास, सतीश, कृष्ण कुमार नरेश शामिल रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी संपत्ति विरूपण की कार्रवाई जारी
निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स को हटाने के निर्देश निर्वाचन अधिकारी ने जनपद पंचायत सिहोरा के सीईओ को दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि जल्द से जल्द संपत्ति विरूपण की कार्रवाई पूर्ण कर इसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418