जेसीबी से सड़क की खुदाई, घंटों जाम में फंसे रहे लोग
नया बस स्टैंड से गौरी तिराहा का मामला : बीच में फंसी एम्बुलेंस, पुलिस कर्मी रहे नदारत
सिहोरा
मझौली बायपास से खितौला तिराहे तक सड़क का चौड़ीकरण लोगों के लिए सर दर्द साबित हो रहा है। सोमवार को नई बस स्टैंड के पास रोड की जेसीबी से खुदाई के चलते नए बस स्टैंड से गोरी तिराहा, अस्पताल रोड में लोग जाम के चलते घंटे परेशान होते रहे। जम के चलते अस्पताल रोड पर मरीज को ला रही है के एंबुलेंस भी फस गई। साप्ताहिक बाजार का दिन होने के कारण स्थिति और अराजक हो गई। भारी जाम लगने के बावजूद तेरह और चौराहे पर एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया।
ये है मामला
मझौली बाईपास से खितौला तिराहा तक सड़क चोरी कर और डिवाइडर के काम के लिए सड़क को एक तरफ से खोदा जा रहा है। जेसीबी से रोड की खुदाई के चलते नया बस स्टैंड से गोरी तिराहा और अस्पताल रोड पर वाहनों की लंबी लाइन गई। बड़ा सवाल ये है कि साप्ताहिक बाजार के दिन जेसीबी से सड़क को क्यों खुदवाया गया। जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात की जानकारी है कि डिवाइडर के आधे अधूरे काम और खुदाई के चलते सड़क वैसे ही सकरी हो गई। सिंगल लाइन पर वहां निकल रहे है। फिर भी जेसीबी से रोड को खुदवा दिया गया।
साप्ताहिक बाजार शिफ्ट नहीं हो सका कुर्रे रोड मंडी में
जाम और यातायात की खराब स्थिति साप्ताहिक बाजार के दिन गौरी तिराहा से अस्पताल रोड और पुराने बस स्टैंड से मझौली बाईपास तक बनती है, क्योंकि रोड की स्थिति वैसे भी खराब है। प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी वर्षों से सड़क पर लग रहे सप्ताहिक बाजार को कुर्रो रोड मंडी शिफ्ट नहीं कर सके, जो की सड़क पर जाम लगने का सबसे बड़ा कारण है। डिवाइडर और सड़क चौड़ीकरण का काम चलने के दौरान प्रशासनिक अधिकारी भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने नो एंट्री तक नहीं करवा पाए।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418