नथुने में रस्सी बांधकर ट्रक में क्रूरतापूर्ण ले जाए जा रहे थे गोवंश, चालक फरार परिचालक को पुलिस ने लिया हिरासत
गोसलपुर पुलिस ने डेढ़ किलोमीटर पीछा कर पकड़ा वाहन
सिहोरा
क्रूरतापूर्ण तरीके से गोवंश के नथुने में रस्सी बांधकर मैहर से गोवंश को नागपुर ले जाते ट्रक को गोसलपुर पुलिस ने रविवार सुबह करीब डेढ़ किलोमीटर पीछा कर पकड़ा। इस दौरान ट्रक का चालक तो मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने परिचालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस नेटवर्क से 26 गोवंश बाहर निकाले, जिसमें से एक गोवंश की मौत हो गई। पुलिस ने सभी गोवंश को सम्मेद गिरी स्थित गौशाला में भिजवाते हुए। ट्रक चालक के खिलाफ गोवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4-6-9, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11( घ) का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
एस ए अनिल मिश्रा ने बताया कि सुबह 6 बजे के लगभग मुखबिर से सूचना मिली की गोविंद से लदा ट्रक क्रमांक एमएच् 34 एव्ही 1205 कटनी से जबलपुर तरफ आ रहा है। ट्रक में गोवंश को क्रूरतापूर्ण तरीके से बांधकर काटने के लिए नागपुर ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने थाने के पास बैरिकेड लगाकर ट्रक का इंतजार किया।
बैरिकेड तोड़कर भागा ट्रक का चालक, डेढ़ किलोमीटर दूर पड़ा
सुबह करीब 6:00 बजे के लगभग बताए गए नंबर के आधार पर ट्रक जैसे ही गोसलपुर थाने के पास पहुंचा पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक का चालक बैरिकेड तोड़कर भाग गया। पुलिस ने करीब डेढ़ किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया और गोसलपुर के पास ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक का चालक तो मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने परिचालक संदीप गोखले (28) निवासी नागपुर को दबोच लिया। पूछताछ में परिचालक ने बताया कि गोवंश को मैहर से खरीदा गया था और इसे नागपुर ले जाया जा रहा था। फिलहाल गोसलपुर पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418