फिल्म “भगवान भरोसे” में लीड रोल में नजर आएंगे सिहोरा के सरौली गांव
के सतेन्द्र सोनी
13 अक्टूबर को रिलीज हो रही है फिल्म : द कपिल शर्मा शो से मिली पहचान और नई ऊंचाईयां
सिहोरा
सिहोरा तहसील के सरौली गांव के रहने वाले फिल्म कलाकार सतेन्द्र सोनी मनोरंजन जगत में एक उभरता हुआ सितारा बन गए। 13 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म “भगवान भरोसे” में सतेन्द्र मुख्य किरदार में नजर आएंगे। सतेन्द्र को प्रसिद्ध द कपिल शर्मा के शो में उपस्थित के साथ मिली। अपने गांव की साधारण शुरुआत से उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा और अपनी प्रतिभा समर्पण से दिलों पर कब्जा कर लिया।
12वीं कक्षा पूरी करने के बाद सत्येंद्र को अखबार में पढ़े एक नाटक से प्रेरणा मिली उत्सुकता वर्ष उन्होंने नाटक में भाग लिया और तुरंत थिएटर की दुनिया की ओर आकर्षित हो गए। अभिनय के प्रति अपने कौशल और जुनून को निखारते हुए उन्होंने एक साल तक थिएटर किया। एक फिल्म ऑडिशन के दौरान उनकी मुलाकात जानी अंग्रेज से हुई यह मुलाकात उन्हें मुंबई ले आई जहां वह जानी के साथ रहते हैं।
सतेन्द्र भगवान भरोसे से चमकने के लिए तैयार है जिसमें उनकी मुख्य भूमिका है 13 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में विनय पाठक, मासूमेह मखीजा, स्पर्श सुमन, सावन टैंक, मनु ऋषि चड्ढा और महेश शर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418