व्यापक रूप से फैल रही बीमारी व देरी से हो रही ठीक
वायरल का तेजी से हो रहा ट्रांसमिशन : तेज बुखार सिर दर्द खांसी की समस्या 5 से 10 दिन का वक्त लग रहा है ठीक होने में
सिहोरा
वातावरण में नमी के कारण वायरल संक्रमण पनप रहा है। लेकिन भीड़ भाड़ के चलते इसका ट्रांसमिशन चौगुनी रफ्तार से हो रहा है। इस कारण से बीमारी तेजी से फैल रही है और देरी से ठीक भी हो रही है। वायरस के चलते सिहोरा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से भी मरीज की लंबी लाइन लगी। हालत यह है कि अस्पताल में ओपीडी 500 के पार पहुंच रही है। बच्चों से लेकर बड़े तक मौसमी बीमारियों की चपेट में आने से नहीं बच पा रहे हैं। यही कारण है कि ओपीडी 50 फीसदी से अधिक मरीज मौसमी बीमारियों के हैं। चिकित्सकों का कहना है कि वायरल
तेज बुखार और सिर दर्द के साथ आ रहे मरीज
सिहोरा हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. सुनील लटियार का कहना है कि इस वक्त ओपीडी में तेज बुखार और सिर दर्द, खांसी की समस्या लेकर आ रहे हैं। जांच में डेंगू, मलेरिया या अन्य कोई बीमारी नहीं मिलती तब लक्षण के आधार उनका उपचार किया जाता है। लेकिन बुखार से राहत पाने में 5 से 10 दिन का वक्त लग रहा है बुखार, सिर दर्द की समस्या लंबे समय तक लोगों को परेशान कर रही है। बुखार ठीक होने के बाद भी हल्का बुखार कई दिनों तक लोगों को परेशान करता है, इस दौरान पौष्टिक आहार और आराम बेहद आवश्यक है अन्यथा फिर से बीमार होने की आशंका रहती है। काफी सारे मरीजों को भर्ती कर उपचार तक देना पड़ता है। कई मरीजों को बुखार के लिए बुखार की दवा के साथ एंटीबायोटिक दवा देनी पड़ रही है। इसके बाद भी बुखार ठीक होने में वक्त लग रहा है।
सर्दी, जुकाम के सर्वाधिक मरीज
मौसम में परिवर्तन के कारण छोटे बच्चे सर्दी, से पीड़ित हो रहे हैं। किसी को हल्का तो किसी में तेज जुकाम बुखार के लक्षण पाए जाते हैं। चिकित्सकों का कहना है कि छोटे बच्चे मौसम में तेजी से हो रहे परिवर्तन के कारण निमोनिया तक के शिकार बन रहे हैं। बच्चों में तेज बुखार के साथ उल्टी दस्त की शिकायत है। इसके अलावा डेंगू की शिकायत अधिक मिल रही है तथा खराब खान पान या सफाई न रखने से टाइफाइड की शिकायत भी देखी जा रही है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418