मंदिर में विराजे भगवान राम वनवास समाप्ति की जोट रहे बाह
जीर्णोद्धार से वंचित बुधुआ का रामजानकी मंदिर : करोड़ों की संपत्ति का मालिकाना हक, रखरखाव के अभाव में मंदिर हो रहा हो जीर्ण-शीर्ण
सिहोरा
करोड़ों की सम्पत्ति का मालिकाना हक रखने वाले सिहोरा तहसील अंतर्गत ग्राम व पंचायत बुधुआ में स्थित श्री राम जानकी मंदिर में विराजे भगवान अपने वनवास समाप्ति की बाट जोह रहे हैं। बुधुआ ग्राम वसियों की लिखित शिकायत के अनुसार ग्राम में स्थित अति प्राचीन राम जानकी मंदिर केंद्र रखरखाव के अभाव में जीर्ण या शीर्ण हो रहा है।
जबकि मंदिर ट्रस्ट 58 एकड़ कृषि भूमि का स्वामी है। ट्रस्ट को सिकमी की राशि से प्रतिवर्ष लाखों रुपए की आय होती है। इसके बावजूद विगत 30 वर्षों से मंदिर के रखरखाव में ट्रस्ट ने रुचि नही दिखाई।
मंदिर का ढांचा लगातार क्षतिग्रस्त होता जा रहा है। ग्रामवासियों की मांग पर ग्राम पंचायत ने जिला अध्यक्ष जबलपुर को पत्र लिखकर मंदिर का शीघ्र जीर्णोद्धार कराए जाने की मांग की है। ग्राम वासियों की मांग पर तहसीलदार द्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अवगत कराया गया। तहसीलदार सिहोरा शशांक दुबे का कहना है कि ट्रस्ट के अध्यक्ष से मुलाकात की है वो जीर्णोद्धार के लिए तैयार हैं।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418