दिनारी खमरिया गांव में तेंदुए का मूवमेंट, तीन गांव के लोग दहशत में
वन परिक्षेत्र सिहोरा की धनगवां बीट का मामला : सात दिनों से अलग-अलग जगह कर रहा विचरण, वन अमला सर्चिंग में जूता
सिहोरा
वन परिक्षेत्र सिहोरा की धनगवां बीट के अंतर्गत आने वाले दिनारी खमरिया गांव में तेंदुआ देखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। तेंदुआ दिनारी खमरिया के अलावा उसे सटे बरगी और मोहल्ला की घनी बसाहट वाले क्षेत्रों में भी देखा गया। जिसके चलते इन गांव के लोग भी डरे और सहमे हुए हैं। दिनारी खमरिया और बरगी गांव में तेंदुए का मूवमेंट करीब एक सप्ताह से देखा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक करीब पांच दिन पहले ग्रामीणों ने दिनारी खमरिया गांव के पास तेंदुए को देखा था। जंगल से सटे खडरा गांव के आसपास लगातार तेंदुआ देखा जा रहा था। दिनारी खमरिया ग्राम पंचायत के सरपंच आशीष वीरू शुक्ला ने बताया कि तेंदुआ देखने से पूरा गांव दहशत में है। शुक्रवार को तेंदुआ मोहल्ला गांव के पास शनि मंदिर में घर की छत पर भी देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग का मामला मौके पर पहुंचा, लेकिन तेंदुए का कोई भी सुराग नहीं लगा।
करीब सप्ताह भर से देखा जा रहा तेंदुआ, चार कुत्तों का किया शिकार
ग्रामीणों की माने तो दिनारी खमरिया गांव के आसपास सटे क्षेत्र में करीब एक सप्ताह से देखा जा रहा है। तेंदुए ने देणारी खमरिया गांव के पास करीब चार कुत्तों को अपना शिकार भी बना लिया है। सरपंच का आरोप है कि उन्होंने तेंदुआ देखने की शिकायत वन विभाग को काफी पहले दे दी थी लेकिन वन विभाग का अमला तेंदुए की खोजबीन में पूरी तरह ढिलाई बरते है।
ग्रामीणों ने रात में खेत और घर से निकलना किया बंद
तेंदुए की दहशत के चलते ग्रामीणों ने रात में खेत और अपने घरों से निकलने तक बंद कर दिया है। यदि कुछ जरूरी हुआ तो लाठी और दूसरे हथियार लेकर ग्रामीण रात के समय जरूरी काम से घर से निकल रहे हैं।
इनका कहना
धनगवां बीट के अंतर्गत आने वाले पी-4 वन क्षेत्र के दिनारी खमरिया गांव में तेंदुए की मूवमेंट देखी गई है। तेंदुआ देखने की ग्रामीणों की सूचना पर बरगी गांव में वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा था, लेकिन तेंदुए का कहीं आता पता नहीं चला। मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही वन विभाग का अमला तेंदुए की खोजबीन में लगा है।
अबरार खान डिप्टी रेंजर सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418