संकुल बैठक : एकेडमिक प्लान के अनुसार शिक्षण कराने एवं शिक्षण गुणवत्ता के निर्देश
सिहोरा
शासकीय यशोदा बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खितौला बाजार में समीक्षा बैठक संकुल प्राचार्य जे एल खांडे , प्रभारी बीआरसीसी बृजेश श्रीवास्तव एवं जन शिक्षकों की उपस्थिति में आयोजित की गई। संकुल प्राचार्य जे एल खांडे ने संकुल के उपस्थित शिक्षकों से शासकीय कार्य समय पर करने, शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार शालाओं में पठन-पाठन करने, छात्राओं के शैक्षणिक स्तर एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही।
प्रभारी बीआरसी बृजेश श्रीवास्तव ने हिंदी निपुण भारत के अंतर्गत मिशन अंकुर की वर्कबुक पर सप्ताह दिवसों के अनुसार अभ्यास कराने कहा गया। कक्षा अनुसार एकेडमिक प्लान तैयार करने एवं उसी के अनुसार शिक्षण कार्य कराने, विद्यांजलि एप पर रजिस्ट्रेशन करने एवं ओलंपियाड परीक्षा 2023 के विषय में जानकारी दी। शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शासन द्वारा प्रदत्त एट ग्रेड पुस्तकों का वितरण किया गया। बैठक में जन शिक्षक अक्षय चौदहा, श्याम राव मांडेलकर, आशीष पटेल,प्रधान अध्यापक अशोक तिवारी, योगेंद्र मिश्रा, अरविन्द तिवारी, सतीश तिवारी,अर्चना पाण्डेय, कविता वाजपेयी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418