पाटन विधायक अजय बिश्नोई ने किया 9 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन
मझौल
पाटन विधायक अजय बिश्नोई के द्वारा नगर परिषद मझौली में 9 करोड़ की राशि से हो रहे विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। ज्ञात हो कि इस 9 करोड़ की राशि में जो प्रमुख कार्य नगर परिषद मझौली में किया जा रहे हैं उनमें नगर परिषद का नवनिर्मित भवन एवं नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी 15 वार्डों में सीसी रोड का निर्माण एवं नाली निर्माण के साथ रंगमंच का निर्माण इस राशि से किया जाएगा। पाटन विधायक अजय बिश्नोई ने कहा कि मध्य प्रदेश कि भाजपा सरकार एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार हमेशा से ही विकास कार्यों के लिए कार्य कर रही है एवं भाजपा की डबल इंजन की सरकार में विकास कर लगातार होते जा रहे हैं एवं आगे भी इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं आएगी।
कार्यक्रम में लाडली बहनों की उपस्थिति भी बहुत अधिक संख्या में देखने को मिली। पाटन विधायक ने लाडली बहन योजना के बारे में भी सभी को जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के द्वारा मध्य प्रदेश की माता बहनों को सम्मान देने के लिए बनाई गई है। जिसमें की प्रतिमाह उनके बैंक खातों में यह सम्मान के रूप में राशि पहुंच जाती है और आगे भी लगातार यह 3000 तक पहुंचाने का कार्य मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार करेगी। मझौली नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 12 की लाडली बहनों के द्वारा स्थानीय विधायक से पट्टे की मांग की गई जिस पर स्थानीय विधायक ने आश्वासन देते हुए सभी लाडली बहनों से कहा कि कुछ बहनों को पट्टी दे दिए गए हैं एवं जो शेष हैं उन्हें शीघ्र ही पट्टे दे दिए जाएंगे। उसके लिए उन्हें थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा। सामाजिक संगठनों के द्वारा पाटन विधायक अजय बिश्नोई का मंच पर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष शिप्रा राजेंद्र चौरसिया के साथ मनोरंजन राय, नगर परिषद सीएमओ राजेश सिंह भदोरिया, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र चौरसिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला दहिया के साथ नगर परिषद मझौली के सभी वार्ड के पार्षद उपस्थित रहे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418