द्वितीय चरण की ओलंपियाड परीक्षा में 99 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ दी
जिले में सबसे अधिक 99 प्रतिशत छात्र परीक्षा में सम्मिलित
सिहोरा
शासकीय विद्यालयों में कक्षा 2 से कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्रों का ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन 5 एवम 6 अक्टूबर को किया गया है। इसी तारतम्य में सुबह 10 से 5.30 बजे तक जनशिक्षा केंद्र स्तर पर एकीकृत शासकीय यशोदा बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खितौला बाजार में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम दिवस 99 प्रतिशत छात्र.छात्राओं ने परीक्षा दी जो जिले में सर्वाधिक प्रतिशत रहा। ओलंपियाड परीक्षा में छात्राओं का उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन करने पहुंचे जिला शिक्षा केंद्र जबलपुर के एपीसी प्रेम नारायण तिवारी प्रत्येक कक्ष में जाकर छात्रों को निश्चिंत होकर उत्साह के साथ परीक्षा देने कहा।
जनपद शिक्षा केंद्र सिहोरा की प्रभारी बीआरसीसी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 193 में से 192 छात्र , छात्राएं तक ओलंपियाड परीक्षा में उपस्थित होकर उत्साह के साथ ओएमआर शीट में परीक्षा दी। परीक्षा में कुल 192 छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए जो की 99% है इससे यह स्पष्ट होता है कि छात्र-छात्राओं में परीक्षा के प्रति जागरूकता एवम उत्सह स्पष्ट नजर आया। परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन के करने के लिए शासकीय यशोदा बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खितौला बाजार बाजार प्राचार्य जे एल खांडे, जनपद शिक्षा केंद्र सिहोरा से प्रभारी बीआरसीसी बृजेश श्रीवास्तव, बीएसी अश्वनी उपाध्याय, बीएसी राकेश पटेल, जनशिक्षक अक्षय चौदहा,श्याम राव मांडेलकर ने भी प्रत्येक कक्षा में जाकर कक्षा में जाकर छात्र-छात्राओं से बेझिझक होकर परीक्षा देने के लिए कहकर उत्साह बढ़ाया । ऐप्स प्रेम नारायण तिवारी एवं प्रभारी बीआरसी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि ओलंपियाड परीक्षाएँ प्रतियोगी परीक्षाएँ हैं जो बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा और कौशल को उजागर करने में मदद करती हैं । इन प्रतियोगी परीक्षाओं का एजेंडा प्रत्येक छात्र के प्रदर्शन का मूल्यांकन करना और तार्किक सोच के साथ अवधारणा-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418