गंदगी से परेशान आमजन, शहर के अधिकतर वार्डों में नहीं पहुंच रही नगर पालिका की कचरा गाड़ी
जगह-जगह लगे कचरे की ढेर गंदगी और बदबू से लोग बेहाल
सिहोरा
सिहोरा नगर पालिका परिषद की लापरवाही के चलते नगर के हर वार्ड में कचरे की ढेर नजर आ रहे हैं। नगर पालिका परिषद स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर रही है लेकिन फिर भी नगर में साफ सफाई दिखाई नहीं दे रही। एक तरफ जहां स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ भारत स्वच्छ मध्य प्रदेश के बड़े-बड़े स्लोगन लिखकर स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा दिया जा रहा है, वही नगर पालिका परिषद कागजों में भले ही स्वच्छता के मामले में स्वच्छ और साफ नजर आ रही है लेकिन यहां के हाल बेहाल हैं।
नगर पालिका परिषद की अधिकतर वार्डों में नगर पालिका की कचरा गाड़ी नहीं पहुंच रही है। जिसके कारण जगह कचरे के ढेर और गंदगी की बदबू से लोग हलाकान हैं। कचरे से मच्छर भी पनप रहे हैं शहर के करीब हर घर में लोग बीमार हो रहे हैं।
दो से तीन गाड़ियों के भरोसे 18 वार्डो का कचरा कलेक्शन
सिहोरा नगर पालिका में सफाई के हाल इतने बेहाल हैं कि दो से तीन गाड़ियों के भरोसे 18 वार्डो का कचरा उठाया जा रहा है। कई वार्डों में तो तीन से चार दिन तक न तो हाथ गाड़ी पहुंचती है और न ही कचरा गाड़ी ऐसे में लोगों को मजबूरन घर से निकलने वाले कचरे को नालियों में फेंकने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
इन क्षेत्रों में हालत सबसे ज्यादा खराब
नगर पालिका के वार्ड क्रमांक एक मनसकरा, वार्ड नंबर 2 ज्वालामुखी के पास, वार्ड क्रमांक 11 नई कन्या शाला के सामने, वार्ड क्रमांक 10 तहसील रोड, वार्ड क्रमांक 8 अद्धुपुरा, नई कन्या शाला के सामने, रेस्ट हाउस के पीछे के अलावा खितौला के वार्ड क्रमांक 18 सकरी मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 14 मंडी रोड में जगह-जगह सड़कों पर कचरे के ढेर लगे हैं।
2 महीने से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन बंद
नगर पालिका द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कंपनी का साढ़े करोड़ से अधिक का भुगतान नहीं होने के कारण करीब दो माह से घर-घर कचरा कलेक्शन का काम पूरी तरह बंद हो गया है। इसके बाद से नगर पालिका सिहोरा में साफ सफाई के हालात बद से बदतर हो गए हैं।
इनका कहना
सड़कों पर पड़े कचरे के निष्पादन के लिए लगातार व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है, इसके साथ ही हाथ ठेला के माध्यम से घर-घर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है।
राकेश गुप्ता, स्वास्थ्य निरीक्षक नगर पालिका परिषद सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418