पटरी क्रॉस करते समय मेन लाइन पर गिरा अधेड़ दो हिस्सों में बंटा
सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन के आउटर की घटना : हादसा या हत्या जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी
सिहोरा
सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन के आउटर पर बुधवार देर शाम पटरी क्रॉस करते समय एक अधेड़ मैन लाइन पर गिर गया। अधेड़ ट्रैक पर जैसे ही गिरा इस समय कटनी तरफ से वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक दो हिस्सों में बट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अधेड़ की मौत हादसे में हुई या हत्या फिलहाल जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अधेड़ केशव को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा मर्चुरी भेज दिया गया है।
जीआरपी पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक लखराम मोहल्ला वार्ड क्रमांक 14 निवासी मुकेश मलिक पिता स्वर्गीय रामदास मलिक (55) बुधवार शाम 6:00 बजे के लगभग सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन पहुंचा। वह प्लेटफार्म क्रमांक एक के आउटर साइड से प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर जाने के लिए पटरी क्रॉस कर रहा था। वह में लाइन के पास पहुंचा ही था इस दौरान उसका पर पटरी से टकराया और वह पटरी के दूसरे वाले हिस्से में गिर गया। तभी अचानक कटनी साइड से 12167 बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस धड़ धड़ती हुई निकल गई।
दो हिस्सों में बात युवक हादसा या और कुछ
ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ दो हिस्सों में बट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अधेड़ किसी हादसे का शिकार हुआ या और कुछ इसको लेकर जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418