विधायक के प्रयासों से सिहोरा विधानसभा को मिली एक और बडी सौगात
अच्छी खबर : 6 से 30 बिस्तर का हुआ गोसलपुर अस्पताल, 95 गांवों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
सिहोरा
सिहोरा विधानसभा के गोसलपुर क्षेत्र को विधायक नंदनी मरावी के अथक प्रयासों से स्वास्थ्य से जुडी एक बडी सौगात मिली। मध्य प्रदेश शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 6 बिस्तर के गोसलपुर पीएचसी को 30 बिस्तरों के सामुदायिक स्वास्थ्य कंे्रद में उन्नयन करने की प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए हैं। पीएचसी गोसलपुर के सीएचसी में उन्नयन होने से इससे आश्रित 100 गांवों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी।
भवन निर्माण, फर्नीचर के लिए 11 करोड की प्रशासकीय स्वीकृति
सिहोरा विकासखंड के 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र में उन्नयन में सामुदायिक कंेद्र भवन मय 02 एफ, 02 जी एवं 02 एच टाइप आवास गृह बनाएं जाएंगे। मप्र शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 10 करोड 94 लाख 21 हजार भवन निर्माण, 7 लाख 21 हजार फर्नीचर के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
सिहोरा के 60, मझौली 35 के गांवों को मिलेगा बेहतर इलाज
गोसलपुर अस्पताल के 30 बिस्तर में उन्नयन होने से सिहोरा ब्लाॅक के 60 गांवों के साथ-साथ मझौली ब्लाॅक के 35 गांवों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। गोसलपुर अस्पताल का सीएचसी में उन्नयन तो हो जाएगा, लेकिन अस्पताल में डाॅक्टरों के साथ नर्सिंग स्टाफ की पदस्थापना विभाग के लिए बडी चुनौती होगी।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418