मूल हल्का के अलावा अतिरिक्त हल्का का प्रभार लेने से पटवारियों का इंकार
कलेक्टर के नाम एसडीएम को सोपा ज्ञापन : सप्ताह भर में समस्या का निराकरण नहीं होने पर अतिरिक्त हलके के बस्ती कार्यालय में जमा करने की चेतावनी
सिहोरा
सिहोरा तहसील 62 पटवारी हल्के हैं, 25 पटवारी कार्यरत हैं। जिनमें से अधिकांश पटवारी के पास तीन से चार हल्कों का अतिरिक्त प्रभार है। वर्तमान समय में शासन की विभिन्न योजनाओं एवं निर्वाचन के कारण पटवारी के पास कार्यों की अधिकता होने के कारण जिनके पास तीन या तीन से अधिक हल्के हैं उन्हें कार्य करने में समस्या हो रही है। ऐसे में सभी पटवारी मूल हल्का के अलावा अन्य हल्का का प्रभार लेने में असमर्थ हैं। यदि एक सप्ताह के अंदर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सभी पटवारी दो से अधिक हल्के का बस्ता तहसील कार्यालय में जमा कर देंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन की होगी। यह बात मध्य प्रदेश पटवारी संघ तहसील शाखा सिहोरा के समस्त पटवारियों ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम एसडीएम सिहोरा धीरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कही।
ज्ञापन में बताया कि जबलपुर जिले की अन्य तहसीलों अधारताल, शहपुरा, गोरखपुर,पनागर में पर्याप्त से अधिक पटवारी हैं। जिसके कारण अधिकांश पटवारी के पास एक हल्के का प्रभार है हम लोगों द्वारा लगातार इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं पटवारी की कमी के संबंध में लिखित जानकारी भी दी गई, लेकिन अधिकारियों ने पटवारियों की समस्या का निराकरण नहीं किया।
34 पटवारियों के खाली पड़े पद
सिहोरा तहसील में पटवारी के 62 पद स्वीकृत हैं। जिसमें से सिर्फ 26 पटवारी के पद भरे हैं। वर्तमान में 34 पटवारी के पद लंबे समय से खाली पड़े हैं। शासन और प्रशासन को लगातार पटवारी की कमी से अवगत कराने के बाद भी सिहोरा तहसील में पटवारी के पदों को नहीं भरा गया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418