Friday

14-03-2025 Vol 19

आम आदमी पार्टी से बिलासपुर प्रत्याशी डॉ.उज्वला पहुंची रतनपुर , महामाया मंदिर से मत्था टेक की चुनाव प्रचार की शुरूआत




बिलासपुर। बिलासपुर से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी बनाए जाने के बाद डॉ.उज्जवला कराड़े ने आज जिले के रतनपुर में मां महामाया मंदिर में मत्था टेककर अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत की। इस दौरान उन्होने महामाया मां से आने वाले लोकसभा चुनाव में देश में केजरीवाल सरकार बनने और बिलासपुर में आम आदमी पार्टी की जीत का आशीर्वाद मांगा।



बता दें कि उज्वला कराड़े के नाम की घोषणा होने के बाद आज उज्वला रतनपुर में मां महामाया के दरबार पहुंची इस दौरान उनके साथ देवेंद्र कुर्रे जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,ब्लॉक अध्यक्ष नेहा अली , वार्ड अध्यक्ष आज़म मिर्जा विक्रम बाकरे तरुण किशोर प्रियंका रवानी , वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष शुक्ला जी पवन अग्रवाल जी आलोक अग्रवाल जी मौजूद रहे

इस दौरान उज्वला ने कहा कि पूरा देश दिल्ली में केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को देख रहा है और उसे अपनाना चाह रहा है छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी को व्यापक समर्थन मिल रहा है इस बार छत्तीसगढ़ में आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है केजरीवाल और पंजाब सरकार ने गांव गरीब सहित हर वर्ग हर समुदाय के लिए काम किया है इस लिए जनता इस बार प्रदेश में केजरीवाल का माडल अपनाते हुए केजरीवाल सरकार बनाएगी है। उन्होने कहा कि इस चुनाव में जीतने के बाद मै बिलासपुर हित में काम करूंगी । और वर्षों से भाजपा कांग्रेस के चंगुल में फंसा बिलासपुर आजाद होगा
डॉ उज्ज्वला रतनपुर पहुंचने के बाद भैरव बाबा मंदिर में भी दर्शन किया व बिलासपुर वासियों के लिए सुख शांति की कामना की

Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>