विधायक नंदनी के प्रयासों से मंझगवा को मिली नगर पंचायत की सौगात
मुख्यमंत्री ने जबलपुर में की घोषणा
सिहोरा
प्रदेश के विकास के लिए कृत संकल्पित प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विधायक नंदनी मरावी के द्वारा लिखे गए पत्र के बाद तत्परता दिखाते हुए ग्राम पंचायत मझगवां को नगर पंचायत की सौगात प्रदान की है।
विदित हो की मझगवां नगर मंडल सहित क्षेत्र की अनेक ग्रांम पंचायतों के द्वारा मझगवां को नगर पंचायत बनाने की मांग लम्बे समय से विधायक से की जा रही थी। जिस पर जन भावना और लोगों की जन सुविधा से जुडी इस महत्वपूर्ण मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विधायक ने 12 जुलाई को सीएम हाउस में पत्र भेंटकर निवेदन किया था जिस पर उन्होंने जबलपुर में एक कार्यक्रम में मंझगवा को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की।
क्षेत्र वासियों ने सीएम, विधायक का जताया आभार
नगर पंचायत की घोषणा पर मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता, बिनीता पटेल,पिंकी सहजवानी,मोहन सरावगी,रामकृष्ण पटेल,सुजीत गुप्ता,ओमकार नीखरा,आशुतोष रजक,दिलीप विश्वकर्मा,शांतिभूषण गुप्ता,मनीष तिवारी,रामदास यादव,मनीष काछी,कमल सोनी,शम्भू ताम्रकार,लल्ला राम विश्वकर्मा,मुन्ना मनियार,राजेश यादव,शैलू दुबे,राजेश गुप्ता,दिलीप दाहिया,संजय पाठक, पंकज पाठक, अम्बर गुप्ता,गौरव गुप्ता,अमित पटेल,सतीश पटेल,मनमोहन यादव,जितेंद्र तिवारी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के साथ विधायक नंदनी मरावी का आभार व्यक्त किया है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418