पहाड़ी पर रात में खेला जा रहा था लाखों का जुआ, पुलिस का छापा
सिहोरा पुलिस की कार्रवाई : 15 लाख की दो कारें, 53 हजार नगद सहित 5 जुआरी गिरफ्तार
सिहोरा
जबलपुर और कटनी जिले की सीमा पर बसे धनगवां गांव की पहाड़ी पर आधी रात लाखों रुपए के दाव लगा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर सिहोरा पुलिस ने जुआ फड़ पर दबिश देकर करीब 15 लाख की दो महंगी कार, 53 हजार नगदी सहित मौके से पांच जारी को गिरफ्तार किया। जुआ फल से पकड़े गए जारी में जबलपुर, कटनी जिले के बड़े जुआरी शामिल है। जुआ फड़ में जारी से जप्त रकम को लेकर यह चर्चा है कि मौके से पुलिस ने करीब डेढ़ लाख रुपए पड़े थे लेकिन जब्ती सिर्फ 53 हजार की बताई।
ये है मामला
थाना प्रभारी विपिन सिंह के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि धनगवां गांव के पास सूर्य ढाबा के पीछे पहाड़ियों पर जुआ फड़ में दाव लगाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने पहाड़ी पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेराबंदी जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस ने जुआ फड़ से अर्टिगा कर क्रमांक एमपी 20 जेडसी 7864( कीमत 8 लाख 50 हजार), सफेद रंग की स्विफ्ट क्रमांक एमपी 20 सीके 7060 (कीमत 7 लाख) के साथ मौके से 53 हजार रूपए जप्त किए।
ये जुआरी पकड़े फड़ से
जुआ फड़ से पुलिस ने भारत उर्फ बंटी खटीक (38) निवासी बड़ी खेरमाई जबलपुर, शिवेंद्र उर्फ शिब्बू परिहार (50) निवासी गोसलपुर, मोहम्मद सईद 25 निवासी सेन निवासी हनुमान ताल जबलपुर, पंकज गर्ग (28) निवासी ग्राम कुआं थाना बहोरीबंद कटनी, शोयेब खान 23 निवासी पठानी मोहल्ला थाना पनागर को पकड़ा।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
जुआरियों को पकड़ने में उप निरीक्षक पीएस धुर्वे, आरक्षक बनवारी, ओमप्रकाश दुबे, गणेश्वर सिंह, रविंद्र सिंह, राधेश्याम छारी, राहुल पटेल, शुभम मिश्रा, प्रदीप पटेल, परमजीत यादव, अमित रैकवार की भूमिका सराहनी रही।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418