तालाब में बन गई युवक की जल समाधि
गणेश विसर्जन के लिए गांव की समिति के साथ गया था तालाब
सिहोरा
अनंत चतुर्दशी पर गांव में रखें भगवान गणेश को विसर्जन करने समिति के साथ तालाब गई युवक की जल समाधि बन गई। दर्दनाक हादसा सिहोरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है।
हासिल जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुआ कला निवासी मैकू पिता खिल्ली कोल (39) सुबह करीब 5 बजे के लगभग गांव की गणेश समिति के साथ गणेश विसर्जन के लिए तालाब गया था। विसर्जन के दौरान अचानक वह तालाब के गहरे पानी में समा गया।
तालाब से निकाला शव, गांव में पसरा मातम
गहरे पानी में डूबने से मैकू की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मैंकू के शव को तालाब से बाहर निकलवाया गया और इसकी खबर सिहोरा पुलिस को दी गई। इस घटना की खबर लगते ही गांव में मातम फैल गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा मर्चुरी भिजवा दिया है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418