छात्रों को नई शिक्षा नीति की बारीकियों से कराया अवगत
शासकीय एसएसए स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम
सिहोरा
शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा में दो दिवसीय नई शिक्षा नीति उन्मुखीकरण कार्यक्रम (26 सितंबर से 27 सितंबर) तक नव प्रवेशी छात्रों के लिए संपन्न हुआ। प्रथम दिवस की कार्यशाला में कला संकाय और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों हेतु तथा द्वितीय दिवस की कार्यशाला में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों से परिचित कराया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को नई शिक्षण पद्धति की बारीकियों से परिचित कराना।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य और नई शिक्षा नीति जिला एंबेसडर डॉ. एमके श्रीवास्तव ने छात्रों को चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम मेजर,माइनर, इलेक्टिव विषयों का चयन इनकी क्रेडिट स्कोर इनके ग्रेड प्वाइंट एजीपीए का निर्धारण सीजीपीए की गणना और परीक्षा पद्धति के बारे में गहराई से छात्रों को परिचित कराया, साथ ही साथ छात्रों को पसंदीदा विषय को मेजर विषय के रूप में चयन करने हेतु सुझाव दिया। 4 वर्षीय पाठ्यक्रम की महत्ता और उपयोगिता हेतु छात्रों को प्रथम वर्ष से ही आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस कर 7.5 सी.जी.पी. ए. या उससे अधिक अंक प्राप्त कर एलिजिबिलिटी हासिल करने हेतु प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि के रूप में रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुनु.आर. के. मैथ्यू ने अपने उद्बोधन में बताया कि कार्यशाला में रूचिपूर्ण और सजगता से सभी छात्र-छात्राएं नई शिक्षा नीति के बारे में सीखें ताकि इस नई शिक्षण पद्धति के अनेक पहलुओं से परिचित हो सके। महाविद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षा नीति नोडल ऑफिसर ऑफिसर जागेश्वर प्रजापति ने कार्यशाला में छात्रों को ओपन इलेक्टिव विषय का चयन अपने संकाय के अतिरिक्त अन्य संकाय के विषयों से कर सकते हैं और साथ ही साथ परीक्षा पद्धति आंतरिक और बाह्य मूल्यांकन का विश्लेषण और एजीपीए और सीजीपीए की गणना कैसे करते हैं आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया । राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवा सारथी अक्षय श्रीवास बी. ए. प्रथम वर्ष, और अंचला गर्ग बी.एस. सी. प्रथम वर्ष ने भी छात्र छात्राओं के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सी. एल. वर्मा , डॉ एस.के.मेहरोलिया, डॉ आनंदी लाल कुर्मी, कुणाल वर्मा, डॉ आनंद मोहन द्विवेदी, डॉ अंजली मांडवी, श्री गौरव द्विवेदी, डॉ सौरभ सक्सेना, सतीश पटेल, शैल कुमारी सिंह, अमित साहू, आशीष सोनी, भाव्या विश्वकर्मा का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418