सिहोरा में 15 करोड़ 81 लाख की लागत से खुलेगी नवीन आईटीआई
सीएम शिवराज ने विधायक नंदनी मरावी को पत्र लिखकर नए भवन, स्थापना स्वीकृत की दी जानकारी
सिहोरा
सिहोरा में नवीन आईटीआई खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री ने पहले ही कर दी थी। 15 करोड़ 81 लख रुपए की लागत से नवीन आईटीआई स्थापना और नए भवन की स्वीकृति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दे दी है। सीएम शिवराज ने सिहोरा विधायक नंदनी मरावी को पत्र लिखकर आईटीआई के नवीन भवन और स्थापना की स्वीकृति की जानकारी दी है।
सीएम शिवराज ने विधायक नंदिनी मरावी को लिखे पत्र में बताया कि जबलपुर जिले में नवीन आईटीआई खोलने की घोषणा मैंने पहले ही कर दी राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक विकासखंड में काम से कम एक आईटीआई आवश्यक हो।
मुझे आपको अवगत कराते हुए प्रसन्नता हो रही है कि राज्य सरकार द्वारा शिवरा में 15 करोड़ 81 लख रुपए की लागत से नवीन आईटीआई की स्थापना की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है इस नवीन आईटीआई में 6 ट्रेड्स के लिए वर्कशॉप, 60-60 सीटर बालक बालिका छात्रावास एवं ट्रेड्स के लिए आवश्यक उपकरण भी प्रदान किया जा रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि सिहोरा में आईटीआई प्रारंभ होने से न केवल क्षेत्र की जनता विशेष कर युवाओं की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी, बल्कि उन्हें कौशल के बल पर रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418