विघ्नहर्ता प्रथम पूज्य गणपति के दर्शन को लेकर गजब उत्साह, दर्शनों के लिए उमड़ रही भक्तों की भीड़
सिहोरा-खितौला सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विविध स्वरूपों में विराजे भगवान लंबोदर
सिहोरा
विघ्नहर्ता प्रथम पूज्य भगवान गणेश के दर्शनों को लेकर भक्तों में गजब का उत्साह देखने मिल रहा है। सिहोरा-खितौला सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान गणेश विविध स्वरूपों में समिता द्वारा विराजमान किए गए हैं। अनंत चतुरदास में अब सिर्फ दो दिन शेष रह गए हैं इसको देखते हुए भक्तों में भगवान गणेश के दर्शनों के लिए भीड़ देखने को मिल रही है।
शक्ति संस्थान गणेश उत्सव समिति, हरदौल मंदिर गणेश उत्सव समिति, खितौला में मन्नत वाले बप्पा, आजाद चौक दुर्गोत्सव समिति में विराजे भगवान गणेश के दर्शनों के लिए महिलाएं बुजुर्ग और बच्चे भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही भक्तों ने घरों में भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की हैं सुबह और शाम भगवान गणेश की भक्ति में भक्ति लीन हैं। बुधवार और गुरुवार को स्थापित प्रतिमाओं के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने चौराहे-तिराहे पर व्यापक व्यवस्था कर ली है।
चार दर्जन से अधिक समितियां ने स्थापित की है प्रतिमाएं
10 दिनी गणेश उत्सव पर्व पर सिहोरा-खितौला में करीब चार दर्जन से अधिक समितियां ने भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की हैं। सुबह और शाम के समय भगवान गणेश की आरती और पूजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418