घर का दरवाजा तोड़कर युवक ने किया हवाई फायर, मोटरसाइकिल से हुआ फरार
गोसलपुर थाना क्षेत्र के गांधी ग्राम में दिनदहाड़े हवाई फायर से दहशत का माहौल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
सिहोरा
गोसलपुर थाना क्षेत्र के गांधीग्राम में एक युवक में घर का दरवाजा तोड़कर हवाई फायर कर दिया। फायरिंग से निकली गोली से कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। हवाई फायरिंग की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इसके पहले ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने हवाई फायरिंग और दरवाजा तोड़कर धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
गोसलपुर थाना प्रभारी अनिल मिश्रा ने बताया कि गांधीग्राम निवासी प्रगति कोरी (30) ने करीब साल भर पहले गांधीग्राम निवासी ऋषि शर्मा(32) से प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद प्रगति ऋषि के घर में रहने लगी, लेकिन प्रगति की ऋषि के परिवार वालों से पटरी नहीं खाई जिसके चलते आए दिन घर में झगड़ा होने लगे। रविवार को ऋषि प्रगति को मायके छोड़कर चला गया। दोपहर करीब दो बजे के लगभग ऋषि का भाई ऋषभ शर्मा प्रगति के घर पहुंचा। घर पहुंच कर ऋषभ ने प्रगति के घर का दरवाजा लत से तोड़ दिया और अंदर पहुंचकर एक हवाई फायर किया। हवाई फायर करने के बाद दहशत फ्लेट हुए ऋषभ वहां से फरार हो गया। हुआवेई फायर से प्रगति का परिवार दहशत में आ गया । प्रगति के परिजनों ने तत्काल फोन पर घटना की सूचना गोसलपुर पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची उसके पहले ही ऋषभ वहां से फरार हो गया फिलहाल पुलिस ने हवाई फायर और दरवाजा तोड़कर दहशत फैलाने की धाराओं के तहत ऋषभ के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए उसकी तलाश में जुटी है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418