संख्या ज्ञान में दक्ष होने 161 परीक्षा केन्द्रों में 7014 नवसाक्षरों ने दी परीक्षा
नवभारत साक्षरता परीक्षा : सिहोरा ब्लॉक में आठ जन शिक्षा केंद्र में आयोजित हुई परीक्षा
सिहोरा
केंद्र सरकार की गांव एवं मजरे टोलों में रहने वाले महिला पुरुषों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में दक्ष करने के उद्देश्य नवभारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन रविवार को पूरे भारत में किया गया। सिहोरा विकासखंड के आत जन शिक्षा केदो में स्थापित 161 परीक्षा केदो में 7014 महिला एवं पुरुषों ने परीक्षा दी।
जिले की नवभारत साक्षरता अधिकारी अंजना सलोट विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोक उपाध्याय एवं बीआरसी श्याम राव मंडलेकर ने चार जन शिक्षा केदो का भ्रमण किया एवं नव अक्षरों से बातचीत की एवं परीक्षा का जायजा लिया।
जन शिक्षा केंद्र में ये रही परीक्षार्थियों की उपस्थिति
जन शिक्षा केंद्र गांधीग्राम में 1764, गोसलपुर 820, कन्या सिहोरा 705, यशोदा बाई 720, कुम्हि सतधारा 500, अगरिया 735, खिरहनी कला 900, मझगवां 870 नवसाक्षरों की उपस्थिति रही। परीक्षा को सफल बनाने में बीएससी तथा सीएसी बृजेश श्रीवास्तव, संतलाल मोंगरे, सुशील दहिया, आशीष पटेल, मनजीत प्रताप सिंह, ललित हल्दकर मुकेश पटेल ने सतत मॉनिटरिंग की।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418