हाइवे पर सुरक्षा मानकों की अनेदेखी, पेट्रोलिंग गश्त रहती है नदारत
सडक सुरक्षा के नाम पर औपचारिकता : मनमाने तरीके से बना दिए कट, हादसे 48 घंटे बीते नहीं पहुंचे एनएचएआई के अधिकारी
सिहोरा
एनएच-30 मोहतरा टोल प्लाजा के पास गुरूवार देर रात सडक पर खडे ट्रक में पीछे से भिडे दूसरे ट्रक के भीषण हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे ने एक बार फिर हाइवे के सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खडे कर दिए हैं। हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों से सुरक्षा के नाम पर एनएचएआई टोल से रोजाना लाखों रूपए की वसूली करता है, लेकिन रात के समय हाइवे पर न तो एनएचएआई की पेट्रोलिंग गश्त नजर आती है और न उनके अधिकारी।
मनमाने तरीके से खडे होते भारी वाहन
गांधीग्राम से लेकर धनगवां ( बरगी मोड ) करीब 24 किलोमीटर तक हाइवे के दोनों तरफ रात के समय मनमाने तरीके ( साइड लाइन से बाहर) से भारी वाहन खडे रहते हैं। पेट्रोलिंग गश्त और संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। अलबत्ता भारी वाहनों के चालकों से अवैध वसूली करने जरूर पहंुच जाती है।
चार की मौत के बाद नहीं पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
हाइवे पर हादसे के बाद एनएचएआई का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी घटना के 48 घंटे बाद घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। जो इस बाद तो बताता है कि एनएचएआई को लोगों की जिंदगी से कोई सरोकार नहीं है। बडे हादसे होने पर अधिकारी पहुंचे तो जरूर, सुरक्षा को लेकर कागजी कार्रवाई कर सिर्फ खानापूर्ति कर अपने एसी चेंबरों में बैठ गए। सुरक्षा मानकों को लेकर जमीनी हकीकत से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है।
एक्सीडेंट जोन
बरनू तिराहा
गोसलपुर तिराहा
भदम मोड
खितौला तिराहा सिहोरा बायपास
गंजताल रोड बायपास
मोहला तिराहा
धनगवां तिराहा
कब-कब हुए बड़े हादसे
वर्ष स्थान मृत
2019 गंजताल रोड 4
2020 मझौली बायपास 4
2021 उल्दना मोड 4
2023 मोहतरा टोल प्लाजा 4
तीन थाना (गोसलपुर, सिहोरा, खितौला) से गुजरता है एनएच-30
करीब 24 किलोमीटर की दूरी है एनएच-30 की सिहोरा तहसील में
इनका कहना
एनएचएआई और मोहतरा टोल प्लाजा को नोटिस जारी करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच के लिए एनएचएआई के अधिकारी को लेटर लिखा जाएगा।
पारूल शर्मा, एसडीओपी सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418